ब्रेवहॉर्ट : 25 मार्च से 12000 को खाना खिला रहे, 150KG सब्जी, 500KG दाल-चावल की रोज खपत

New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन में जहां एक तरफ मानव त्रासदी को दर्शाती तस्वीरें आ रही हैं तो दूसरी ओर मानवता की तस्वीरें भी आ रही हैं। बेहद कम संख्या में सामने आ रहीं मानवता की इन तस्वीरों पर किसी का भी दिल पसीज जायेगा। ऐसी ही एक तस्वीर है जिग्नेश गांधी की। सूरज के समाज सेवक और टेक्सटाइल मशीनरी के बिजनेसमैन जिग्नेश कुछ ऐसा कर रहे हैं कि सब उन्हें सलाम कर रहे है। उन्होंने बीड़ा उठाया है गरीबों को भूखे नहीं सोने देना है। चाहे इसके लिये कुछ हो जाये। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है वे जरूरतमंदों की तलाश कर कर के खाना खिला रहे हैं।

सूरत के समाज सेवक और टेक्सटाइल मशीनरी के बिज़नेसमेन जिग्नेश गांधी 24 मार्च यानी लॉकडाउन की तारीख से ही लोगों को खाना बांटने का काम कर रहे हैं। 44 साल के जिग्नेश गांधी पिछले 46 दिनों से बेसहारा और गरीब लोगों को दिन में दो बार खाना खिला रहे हैं। हर दिन 12 हज़ार लोगों की भूख मिटाने के लिए वो करीब 150 किलो सब्ज़ी, 500 किलो दाल-चावल ख़रीदते हैं और लोगों के खाने का इंतज़ाम करते हैं।
गांधी लोगों की भूख को समझते हैं क्योंकि उन्होंने खुद इस भूख से जंग लड़ी है। वे इसी भूख की वजह से अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाये जिसका मलाल अभी तक उनको है। उन्होंने अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 16 की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। परिवार के लिए काम करना शुरू कर दिया था। इस बार कोरोना आपदा में उन्होंने ठान लिया कि वे अपने सामने किसी को भूखा नहीं रहने देंगे। इस धर्म और दान में अब तक उन्होंने 36 लाख रुपये ख़र्च कर दिये हैंद्ध कुछ फंड्स उनकी खुद के स्वयं सहायता संगठन ‘होप’ से जुटाये गये हैं।
जिग्नेशा गांधी हर दिन शहर के रिक्शेवालों, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स. मिस्त्री, कारपेंटर आदि को भोजन करवा रहे हैं। उनके इस काम से स्थानीय युवा भी प्रेरित हो रहे हैं। ये लोग खाना बनाने, बांटने से लाकर ज़रूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने में गांधी की मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *