छह महीने पहले ही कहा था – मैंने कैंसर को हरा दिया और आज आई दिल तोड़ देनेवाली खबर

New Delhi : कोरोना ने भले पूरी दुनिया में आतंक का तूफान मचा रखा हो लेकिन कैंसर भी कुछ कम नहीं। पिछले कुछ दिनों में इस बीमारी ने तीन बड़े सिलेब्रिटी हमसे छीन लिये। इरफान खान, ऋषि कपूर के बाद साई गुंडेवर की भी विदा ले लेने की खबर आई। फिल्म पीके, रॉक-ऑन से पहचान बनाने वाले एक्टर साई गुंडेवर ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह कई सालों से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले साल साई लॉस एंजेलिस इलाज कराने के लिये गये थे।

साई ने कई बड़े सेलेब्स संग काम किया है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘पीके’, सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘बाजार’ और फरहान अख्तर-अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘रॉक ऑन’ में अच्छी भूमिकाएं निभाई हैं। पीके, रॉक ऑन जैसी फिल्मों में काम कर चुके टीवी और फिल्म एक्टर साई गुंडेवर 10 मई को अलविदा कह गये। वे ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज लॉस एंजिल्स में चल रहा था। यह खबर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके दी।
अनिल ने मराठी में लिखे इस ट्वीट में बताया- पीके जैसी मशहूर फिल्मों के जरिये दर्शकों के दिलों में बसे एक्टर साईप्रसाद गुंडेवार ने कैंसर के चलते हमे अलविदा कह दिया। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

अगस्त 2019 में साई ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था- दोस्तों, मुझे नहीं पता कितने लोग यह जानते हैं। लेकिन भगवान की कृपा और मेडिकल हैल्प के बाद मैं कैंसर से उबर गया हूं। सच में कुछ लोग मुझे बेहद प्यार करते हैं शायद। साई ने अमेरिका की भी कई पॉप्युलर सीरीज जैसे स्वात, कैग्नी एंड लैसी, द ओरविले, द मार्स, कॉन्सपिरेसी में काम किया था। वे 2007 में वापस इंडिया आ गये क्योंकि उन्हें ग्रीन कार्ड नहीं मिल सका था। साई को 2010 में फेम मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *