New Delhi : कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र समेतइस 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सार्वजनिक स्थल पर तम्बाकू और गुटका खाने और थूकने पर रोक लगा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1 अप्रैल को सभी राज्यों से इसके इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाने को कहा था ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस मामले में अब कड़ाई की जायेगी।
#जालना जिल्ह्यातल्या #जाफराबाद तालुक्यातल्या एका #शेतातून पोलिसांनी आज नऊ लाख १८ हजार रुपये किमतीचा #गुटखा जप्त केला. स्थानिक गुन्हे शाखेच्या #पथकानं केलेल्या या #कारवाईत चार दुचाकीसह एक वाहनही #जप्त करण्यात आलं असून चार संशयितांवर गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.
पिटीसी–बाबा म्हस्के pic.twitter.com/j70LOTLPXM— AIR News Aurangabad (@airnews_arngbad) May 10, 2020
मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर कहा था कि पान मसाला और सुपारी खाने से थूकने की प्रबल इच्छा होती है और इससे कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की आशंका रहती है। 22 राज्य और छह केंद्र शासित प्रदेशों ने तम्बाकू उत्पादों पर रोक भी लगा दी थी। पान, गुटखा, पान मसाला, तंबाकू जैसी नशीली वस्तुओं का उत्तर प्रदेश समेत नार्थ इंडिया में न सिर्फ़ सेवन आम है बल्कि पान मसालों के उत्पादन में भी यह राज्य अग्रणी है।
पान मसाला बनाने वाली ज़्यादातर फ़ैक्ट्रियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हैं। राजधानी लखनऊ और कानपुर में पान मसाले की खपत ख़ासतौर पर काफ़ी ज़्यादा है। पान और तंबाकू का भी यहां बड़ी संख्या में लोग शौक रखते हैं। लॉकडाउन होने से एक तो दुकानें बंद हैं और दूसरी ओर तंबाकू उत्पादों और पान मसाले जैसी चीजों के उत्पादन, सेवन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। बावजूद इसके मार्केट में मिल रही हैं जो आश्चर्यजनक है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसकी तारीफ भी की थी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान की प्रमुख प्रोफेसर प्रतिमा मूर्ति ने कहा कि इस बात के प्रमाण हैं कि धूम्रपान व तम्बाकू सेवन से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। वहीं, यदि वह कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है तो यही उपयुक्त समय है कि वह धूम्रपान छोड़ दे। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता और फेफड़े की स्थिति में सुधार आता है। सरकार अब इस मामले में सख्ती करने जा रही है।