New Delhi : पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर का एक ट्वीट वायरल हो गया है। यह ट्वीट कश्मीर के रियाज नायकू से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा – नर्क में अच्छे से सोना रियाज नायकू। इंडियन आर्मी को कभी न उकसाओ। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने बुधवार को हिज्ब कमांडर रियाज नायकू को ऊपर पहुंचा दिया। बुरहान वानी के जाने के बाद रियाज नायकू ही कश्मीर में युवाओं को बरगलाने के काम में जुटा हुआ था।
Sleep well in hell #RiyazNaikoo! Never provoke #IndianArmy!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 6, 2020
कश्मीर में गलत रास्ता अख्तियार कर चुके युवाओं के लिये रियाज हीरो बन गया था। कल रियाज नायकू के जाने की घटना की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की तारीफ करते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा – भारतीय सेना को कभी मत उकसाओ।
गौतम गंभीर ने रियाज नायकू की रवानगी पर खुशी जताते हुए ट्वीट में लिखा – नर्क में अच्छे से सोना रियाज नायकू। भारतीय सेना को कभी न उकसाओ। गौतम गंभीर की इस पोस्ट पर लोग भारतीय सेना की तारीफ करने के साथ ही उनके जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं।
35 साल का रियाज नायकू पहले मैथ्स का टीचर था और इलाके में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था। हिज्ब के कमांडर बुरहान वानी के जाने के बाद नायकू को हिज्बुल का कमांडर बनाया गया था। जिसके बाद से ही सेना की टॉप लिस्ट में इसका नाम आ गया था। भारतीय सेना को मंगलवार को जानकारी मिली थी कि रियाज नायकू अपने गांव अंवतीपोरा के बेगपोरा में आ रहा है। इस बात की खबर मिलते ही भारतीय सेना ने पूरे गांव को घेर लिया।