New Delhi : जब से लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुली हैं। एक से एक मामला सामने आ रहा है। कोई नशे में अपनी गाड़ी जला दे रहा है तो कोई इतना खुश हो रहा है कि सोशल मीडिया पर खरीदी गई दारू का बिल पोस्ट कर देता है। बहरहाल कर्नाटक का ये मामला बेहद अजीब है। कर्नाटक के कोलार जिले में मंगलवार को शराब के नशे में धुत एक शख्स ने एक सांप को ही अपने दांतों से काट डाला। इस शख्स का नाम कुमार बताया जा रहा है, जिसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। शख्स अपनी मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था कि तभी उसके सामने ये सांप आ गया। शख्स ने बाइक रोकी और सांप को गर्दन से पकड़कर उसे काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये। बताया जा रहा है कि ये सांप जहरीला नहीं था, जिसकी वजह से शख्स को कोई नुकसान नहीं हुआ।
शराब का नशा क्या न कराए #lockdown में #Karnataka में शराब की बिक्री क्या शुरु हुई, कोलार में एक युवक नशे में इतना चूर हो गया कि उसने एक जिंदा साँप को काट खाया। तस्वीरेँ विचलित करने वाली हैं।
Drunked man bites live snake in #kolar #Karnataka. @indiatvnews#LiquorShops #liqour pic.twitter.com/UzrWyNHXc3
— T Raghavan (@NewsRaghav) May 5, 2020
वहीं, शराब से जुड़ा एक और अजीबोगरीब मामला कर्नाटक के बेंगलुरु में सामने आया। दरअसल बेंगलुरु में एक शख्स ने 52,841 की शराब खरीद डाली। यही नहीं, उसने शराब खरीदने के बाद उसका बिल भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह बिल वायरल हो गया, जिसके बाद शराब बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों शख्स मुश्किल में पड़ गए हैं। आबकारी विभाग ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु साउथ में स्थित वनीला स्पिरिट जोन से सोमवार को अनिल गज्जी नाम के एक शख्स ने 52,841 रुपये की शराब खरीदी। 48.5 लीटर शराब का यह बिल उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। जबकि, नियम कहता है कि एक दिन में एक व्यक्ति को 18 लीटर बीयर या 2.6 लीटर देसी शराब ही बेची जा सकती है। बिल वायरल होने के बाद कर्नाटक एक्साइज डिपार्टमेंट ने वैध सीमा से अधिक शराब बेचने को लेकर विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज किया।
दुकानदार की दलील है कि 52 हजार 841 रुपये की शराब को एक आदमी ने नहीं, बल्कि 8 आदमियों ने खरीदा था। इन आठों आदमियों ने पेमेंट एक कार्ड से किया और एक ही जगह बिल बनाया गया। वहीं ग्राहक की भी तलाश की जा रही है। इसी बीच बेंगलुरु से शराब का एक और वायरल बिल सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक में 95 हजार रुपए से अधिक की शराब खरीदी है।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश में 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है। हालांकि तीसरे लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी गई हैं, जिनमें शराब की दुकानें खोलने की भी परमिशन है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि शराब की दुकान पर एक समय में 5 ही लोग खड़े हो सकते हैं, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हालांकि, सोमवार को जब शराब की दुकानें खुलीं, तो लोगों की भारी भीड़ शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़ी। कई जगह पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर लोगों की भीड़ को हटाना पड़ा।