New Delhi : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को बचाने के लिये सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी हुई है। मुठभेड़ को ले सीआरपीएफ ने कहा है कि एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाजी भी हुई थी। फिलहाल फायरिंग बंद हो गई है।आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुबह पुलवामा के डांगरपोरा में संयुक्त अभियान छेड़ा।
#UPDATE Stone pelting underway at the encounter site in Dangerpora area of Pulwama district. Two terrorists have been neutralised in the operation and firing has been stopped: CRPF #JammuandKashmir https://t.co/mugqA4w20F
— ANI (@ANI) May 2, 2020
सुरक्षा बल के जवान आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका वाले इलाके की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ प्रारंभ हो गई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के भाग निकलने के प्रयासों को विफल करने के लिए मौके पर पहुंचे अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। दूसरी ओर से जम्मू कश्मीर के हंडवाड़ा में भी आंतकी और सुरक्षा बलों के भी मुठभेड़ जारी है।
जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को सीमापार से पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हुए भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार दोपहर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। दोनों पक्षों के बीच चली गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गये।