New Delhi : लॉकडाउन के बीच एलपीजी रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) रिकॉर्ड 163 रुपए सस्ता हो गया है। दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर अभी तक 744.00 रुपए में मिलने वाला घरेलू सिलेंडर मई माह में 581 रुपए का पड़ेगा। नई दरें शुक्रवार सुबह से लागू हो गई हैं। मुंबई में नई दर 579 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।
गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर कोलकाता में 584.50 रुपए और चेन्नई में 569.50 रुपए का मिलेगा। सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है और इससे अधिक की मांग पर बाजार कीमत देनी पडती है। यह लगातार चौथा महीना है जब गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों में कटौती की गई है।
घरेलू रसोई गैस के अलावा कमर्शियल गैस की कीमतों में भी बड़ी कटौती की गई है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 256 रुपए की कटौती हुई है और यह 1029.50 रुपए का हो गया है। इसी प्रकार से कोलकाता में यह 1086.00 रुपए का हो गया है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 978 रुपए और चेन्नई में 1144.50 रुपए का हो गया है। 82 रुपए की सब्सिडी मिलेगी: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव (गैर सब्सिडी रेट) में आई कमी के बाद अब उपभोक्ताओं के खाते में करीब 82 रुपए की सब्सिडी जायेगी। यानी सब्सिडी वाला सिलेंडर उपभोक्ताओं को करीब 499 रुपए का पड़ेगा।