रेहमुद्दीन ने अपना नाम राजकुमार बताया तो BJP MLA भड़के, बोला – दोबारा सब्जी मत बेचना, भगाया

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी की लीडरशिप की बात नीचे तक नहीं पहुंच रही है। लीडरशिप कह रहा है कि कोरोना धर्म देखकर नहीं आयेगा, मिलकर लड़ेंगे कोरोना से। RSS ने भी यही लाइन दोहराया। लेकिन नीचे कोई फर्क नहीं पड़ा। कल ही दो विधायकों को मुस्लिम सब्जीवालों से सब्जी न खरीदने की अपीलवाला वीडियो वायरल होने के बाद नोटिस थमाया भाजपा ने। और आज फिर एक वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो महोबा के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत का है। बुधवार को उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे एक सब्जी वाले को भगाते नजर आये। आरोप है कि, सब्जी वाला मुस्लिम था, बावजूद इसके वह हिंदू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था।

भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत अपने लखनऊ में गोमती नगर स्थित आवास पर थे। तभी विधायक ने एक सब्जी विक्रेता को गली में प्रवेश करते हुए देखा। उसके हाथ में न दस्ताने थे और न ही चेहरे पर मास्क लगा रखा था। विधायक ने सब्जी वाले से नाम पूछा तो उसने राजकुमार बताया। इस पर विधायक सब्जी वाले को हड़काने लगे। पिटाई की भी धमकी दी। सब्जी वाले के साथ उसका बेटा भी था। विधायक ने लड़के से नाम पूछा तो उसने अपने पिता का नाम अजीजुर्रहमान बताया। भाजपा विधायक ने सब्जी वाले को मोहल्ले में दोबारा न दिखने की दी धमकी देते हुए मौके से भगा दिया।

विधायक बृजभूषण ने कहा- हां मैंने उसे फटकारा था, क्योंकि वह झूठ बोल रहा था। उसने अपना नाम राजकुमार बताया था, जबकि उसका नाम रेहमुद्दीन है। उसने मास्क और दास्ताने नहीं पहने थे। उन्होंने यह भी कहा कि, कानपुर, लखनऊ व आगरा में कई सब्जी विक्रेता कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

इससे पहले देवरिया से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लोग मुस्लिम सब्जीवालों से सब्जी ना खरीदें। क्योंकि वे अपनी सब्जी पर पहले थूकते हैं और फिर उस बेचते हैं। क्षेत्र में जब मैं दौरा कर रहा था, तब यह सारी बातें मुझे पता चलीं और इसके बाद मैंने लोगों को मुस्लिमों से सब्जी खरीदने को मना किया। इसके बाद मैंने लोगों को मुस्लिम सब्जीवालों से खरीदारी ना करने की बात कही। अब लोग कह रहे हैं कि विधायक ने ऐसा कहा है, हम लोगों को क्या करना चाहिए? मैंने गलत क्या कहा है? इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं? उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से बचे रहेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सुरेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *