एक करोड़ लोगों को विशेष काढ़ा पिलायेगी शिवराज सरकार, फ्री में बांटा जायेगा

New Delhi : कोरोना आपदा को मात देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार काढे का सहारा लेगी। मध्य प्रदेश में CM Shivraj Singh Chauhan ने PM Modi की सलाह पर जीवन अमृत योजना शुरू की है। कोरोना संकट में मध्य प्रदेश सरकार जीवन अमृत योजना के तहत प्रदेश के एक करोड़ लोगों को फ्री में काढ़ा पिलायेगी। इस उम्मीद के साथ कि इससे प्रदेश के लोगों में इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा और वे कोरोना के खिलाफ जंग में जीत सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं खुद भी काढ़े का रोज सेवन करता हूं। सरकार काढ़े का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवायेगी।

 

सीएम ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि इस प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का उपयोग अवश्य करें और अन्य संक्रमण से स्वंय को बचाएं। कोरोना संकट में मध्य प्रदेश सरकार अपने आयुष विभाग से विशेष काढ़ा तैयार करवा रही है। लघु वनोपज संघ 50-50 ग्राम का पैकेट तैयार कर रहा है। सभी लोगों को काढ़ा मुफ्त में दिये जायेंगे। पिछले दिनों केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ निर्देश जारी किये थे।
कोरोना संकट में मध्य प्रदेश सरकार अपने आयुष विभाग से विशेष काढ़ा तैयार करवा रही है। लघु वनोपज संघ 50-50 ग्राम का पैकेट तैयार कर रहा है। सभी लोगों को काढ़ा मुफ्त में दिए जाएंगे। पिछले दिनों केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ निर्देश जारी किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *