25 करोड़ दिये अक्षय कुमार ने

देश का सच्चा सपूत – अक्षय कुमार ने मुम्बई पुलिस को कोरोना से लड़ने के लिये दिये 2 करोड़ रुपये

New Delhi : बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी Akshay Kumar ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है।

उन्होंने ट्वीट किया – मुंबई पुलिस आपका शुक्रिया अदा करती है कि आपने 2 करोड़ रुपये मुंबई पुलिस फाउंडेशन को दिए। आपका योगदान याद रखा जाएगा और उन लोगों की बहुत मदद करेगा जो मुंबई पुलिस की महिलाएं और पुरुष लगातार दिन रात जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं।

अक्षय कुमार ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा – मैं मुंबई पुलिस को सलाम करता हूं। हेड कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे ने अपना जीवन कोरोना से लड़ने में लगा दिया। मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, उम्मीद है आप अपना करेंगे। ये कभी ना भूले कि हम अगर सुरक्षित और जिंदा हैं तो सिर्फ इनकी वजह से…।

अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था। अब कुछ दिनों पहले उन्होंने मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में सॉन्ग तेरी मिट्टी डेडिकेट किया था। इस गाने को अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर करण जौहर ने साथ मिलकर रिक्रिएट करवाया है। इस गाने के जरिए उन्होंने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन किया है। गाने के शब्द मनोज मुंतशिर के हैं। गाने में आवाज सिंगर बी प्राक की है। मालूम हो कि केसरी के गाने तेरी मिट्टी को भी बी प्राक ने गाया और मनोज मुंतशिर ने लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *