New Delhi : दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने लोगों से अपील की है कि वे रमजान की नमाज घर में ही पढ़ें। उन्होंने कहा है कोरोना आपदा और लॉकडाउन की वजह से कहीं भी भीड़ इकट्ठा करना न तो आपकी सेहत के लिये ठीक है और न ही सोसाइटी के लिये। इससे पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी लोगों से अपील की थी कि वे घर में ही इबादत करें। इफ्तार की दावतें न करें। गरीब और जरूरतमंदों का ख्याल रखें, उनको खाना खिलायें।
If we follow govt instructions,we'll be able to eradicate #COVID19 soon. Holy month of #Ramzan is about to begin.Prayers have to be offered at homes itself&social distancing has to be maintained. By following it,we'll be able to protect everyone: Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid pic.twitter.com/tjxRihtNLU
— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने आज कहा – अगर हम कोरोना से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहकर इबादत करें और सोशल डिस्टेंसिंगग को मेनटेन करें। इससे हम सभी की रक्षा कर सकेंगे।
इधर तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद ने 14 दिन का क्वारैंटाइन पूरा कर लिया है और अपनी कोरोना जांच कराई है। हालांकि अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। साद के वकील फुजेल अय्यूब ने यह जानकारी दी है। मौलाना साद पूछताछ के लिए पुलिस के सामने कब आएंगे? इस सवाल के जवाब में वकील ने कहा – क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) किसी को जाने और खुद को पेश करने को नहीं कहता। पुलिस को कुछ कदम उठाने हैं और वह क्वारैंटाइन के दौरान भी उठाए जा चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में गुरुवार की तुलना में आज थोड़ी कमी देखने को मिली है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 922 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। कोरोना वायरस के कुल 21393 मामलों में से 16454 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र में अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6710 हो गई है।