हमारा हीरो : 8 माह की गर्भवती सब इंस्पेक्टर ममता बजा रहीं 15 घंटे की ड्यूटी

New Delhi : मयूरभंज जिले की सब इंस्पेक्टर ममता मिश्रा आजकल सुर्खियों में हैं। और आखिर हों भी क्यों न। वो आज की तारीख में तो पूरे देश के लिये किसी हीरो से कम नहीं है। आठ महीने की गर्भवती हैं। मई में डेट है लेकिन क्या मजाल कि कोई उनको ड्यूटी निभाने से रोक सके। कोरोना आपदा और लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति में अपने दायित्वों को समझते हुए ममता 8 से 10 घंटे नहीं बल्कि पंद्रह सोलह घंटे तक ड्यूटी बजा रही हैं। घरवाले और परिचित रोकना तो चाहते हैं लेकिन रोक नहीं पाते हैं।

आज जब ओडिसा के पुलिस महानिदेशक अभय मयूरभंज जिले में आये तो उनकी स्वागत करनेवालों में सब इंस्पेक्टर ममता मिश्रा सबसे आगे खड़ी थीं। डीजीपी दंग रह गये। किसी में इतना भी हीरोइज्म हो सकता है। क्या कोई अपनी ड्यूटी को लेकर इतना मतवाला हो सकता है। जवाब मिला, जी हां। ममता ऐसी ही है। कर्तव्यबोध तो कूट कूट कर भरा है। इसके बाद ओडिशा के पुलिस महानिदेशक अभय ने आठ महीने की गर्भवती होने के बावजूद लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रही सब इंस्पेक्टर की बुधवार को बहुत अधिक प्रशंसा की। राज्य के पुलिस प्रमुख अभय ने मयूरभंज जिले के दौरे पर वहां बेतनटी पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ममता मिश्रा की कार्य के प्रति तत्परता को देखा और समझा।

डीजीपी ने ट्वीट किया – आठ माह की गर्भवती यह दिलेर पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही हैं। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें सड़क या चौकी के बजाय बेतनटी पुलिस थाने में तैनात किया गया है। यह काबिले तारीफ है।

हालांकि ममता मिश्रा अपने कार्य पर रहने के फैसले को बहुत बड़ा नहीं मानतीं। उन्होंने कहा – जब पुलिस, डॉक्टर और नर्सों समेत पहली पंक्ति के अन्य सभी लोग इस संकट के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो वह क्यों नहीं कर सकती? यह हम सभी के लिये चुनौती है और किसी को भी बहाना बनाकर इससे बचना नहीं चाहिए। मिश्रा ने कहा कि वह ठीक हैं और जब जरूरत होगी तब छुट्टी पर जाएंगी।

डीजीपी ने कोविड-19 के प्रकोप के चलते अपनी-अपनी शादियां टालने वाले मयूरभंज के दो पुलिसकर्मियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया – मयूरभंज की अपनी यात्रा के दौरान मैंने सिपाही विकास बारिक और सिपाही आशीष कुमार डे से मुलाकात की। इन्होंने कोरोना वायरस के दौरान अपनी ड्यूटी के चलते आठ मई को होने वाली अपनी-अपनी शादियां टाल दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *