लखनऊ में 23 जमातियों को क्वारैंटाइन से से निकलने के बाद जेल भेजा गया है।

योगीराज : 23 विदेशी जमातियों के क्वारैंटीन से निकलते ही जेल भेजा, पासपोर्ट-वीजा जब्त

New Delhi : लखनऊ में रविवार रात 23 विदेशी जमातियों को सआदतगंज के म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में भेज दिया गया। इन पर संक्रमण फैलाने का केस दर्ज किया गया था। सभी का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा था। अस्थाई जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इन सभी जमातियों के पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिए गए हैं। सभी को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। इससे पहले मेरठ में भी जमातियों को क्वारैंटीन से निकलने के बाद जेल भेज दिया गया था। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, नोएडा, आगरा समेत 19 जिलों में पाबंदियां पूरी तरह से लागू रहेंगी। न तो दफ्तर खुलेंगे और न ही उद्योग शुरू होंगे।

लॉकडाउन की वजह से अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

इधर भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17265 हो गई है। वहीं आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत भरी खबर दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े अपटेड साझा करने के दौरान बताया कि देश में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 59 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इन दिनों में पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है। इसके अलावा पुडुचेरी में माहे जिला, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले में पिछले 28 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। सरकार के लिए ये राहत भरी खबर है।
केंद्र सरकार ने केरल सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट को लेकर कहा कि यह आपदा अधिनियम 2005 के तहत जारी नियमों का उल्लंघन है। राज्य सरकार से अपील की गई है कि वे उन गतिविधियों की इजाजत न दें जिनकी मंजूरी गृह मंत्रालय नहीं दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि गोवा भी अब कोरोना फ्री हो चुका है।
उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल के बाद से 18 राज्यों में कोरोना वायरस के डबलिंग रेट बढ़े हैं। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि जहां पहले 3.2 दिनों में कोरोना वायरस के मरीज दोगुने हो रहे थे तो अब यह बढ़कर 7.5 हो गया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के डबलिंग रेट में सुधार हुआ है। उन्होंने साफ किया कि कोरोना संक्रमण की बीमारी की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है। इसकी एक ही वैक्सीन है सोशल डिस्टेंसिंग। जिसे मानकर ही हम इससे बच सकते हैं।

मणिपुर भी कोरोना से जीत गया है।

हालांकि, लखनऊ में सचिवालय में सीमित स्टाफ के साथ आज से काम शुरू हो गया। बाहरी लोगों की एंट्री बंद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों में छूट के संबंध में डीएम को निर्णय लेने और शासन को अवगत कराने के लिए कहा है। जिन जिलों में कोरोना के 10 से ज्यादा केस हैं, वहां ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी। इस दायरे में लखनऊ समेत 19 जिले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *