मणिपुर भी कोरोना से जीत गया है।

अब मणिपुर से आई अच्छी खबर : कोरोना को हरा दिया, 0 पॉजेटिव केस, CM ने दी बधाई

New Delhi : कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच अच्छी खबर आ रही है। गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाला दूसरा राज्य बन गया है। इसकी जानकारी CM N Biren Singh ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर कोरोना मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी मरीज ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि मणिपुर में दो ही मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आई थी। दोनों को इलाज के बाद ठीक कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसके पहले एक और राहत की खबर आई थी जब रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर बताया कि गोवा अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है, वहां के संक्रमित सारे मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

वैसे कोरोना को खुद से दूर रखने की सीख सिक्किम से ली जा सकती है। एक तरफ देशदुनिया में कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी ओर उत्तर-पूर्व के इस पहाड़ी राज्य ने प्रशासन और अनुशासन की बेमिसाल जुगलबंदी कर अपने यहां इसकी नो एंट्री कर रखी है। सिक्किम ऐसा राज्य हैं जहां 20 अप्रैल तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। नगालैंड में भी यही स्थिति है। सिक्किम में 70 से ज्यादा संदिग्ध मामले जरूर थे, लेकिन जांच में सभी निगेटिव निकले। सिक्किम की सीमा चीन से सटी है, जहां से पूरी दुनिया में यह खतरनाक वायरस फैला, बावजूद इसके इस राज्य ने अपने यहां कोरोना वायरस को घुसने नहीं दिया। इस असाधारण सफलता की वजह स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी और सिक्किम के लोगों का कड़ा अनुशासन है। राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले ने कहा कि चीन के साथ विस्तृत सीमा साझा करने के कारण बड़े पैमाने पर कदम उठाए गए, जिसके अप्रत्याशित परिणाम मिले। यहां प्रशासन ने देश में सबसे पहले कदम उठाया। 27 जनवरी को ही राज्य के सभी प्रवेश केंद्रों पर स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *