New Delhi : केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन का निर्देश दिया है। 3 मई तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी पूरा देश बंद है। वहीं तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है। तेलंगाना सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की समयसीमा को 3 मई से बढ़ाकर 7 मई तक कर दी है। तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्य में लॉकडाउन को 7 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार 5 मई को लॉकडाउन की स्थिति और कोरोना संक्रमण के मामलों पर विस्तार से तर्चा करेंगी और फिर उसपर फैसला लिया जाएगा। 5 मई की बैठक में राज्य में लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा होगी।
इधर कोरोना आपदा के बीच PM Narendra Modi ने लिंक्डइन पर लोगों से चर्चा की। PM Modi ने कहा -कोरोना मुश्किलें लेकर आया है। कोरोनावायरस ने पेशेवर लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है। हमारा घर ही हमारा ऑफिस है। इंटरनेट हमारा नया मीटिंग रूम है। कुछ समय के लिए ऑफिस के सहयोगियों के साथ ब्रेक लेना इतिहास बन गया है। मैं भी इन बदलावों में ढलने की कोशिश कर रहा हूं। जमीनी स्तर की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए, समाज के कई वर्गों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठकें कर रहा हूं। गैर सरकारी संगठनों, नागरिक समाज समूहों और सामुदायिक संगठनों के साथ व्यापक बातचीत हुई। रेडियो जॉकी के साथ भी बातचीत हुई। इसके अलावा, मैं समाज के विभिन्न वर्गों से फीडबैक लेने के लिये रोजाना कई फोन कर रहा हूं।
उन तरीकों को समझने की कोशिश कर रहा हूं जिनके माध्यम से लोग इन दिनों में अपना काम जारी रखे हुए हैं। हमारे फ़िल्मी सितारों द्वारा कुछ रचनात्मक वीडियो हैं जो घर पर रहने का प्रासंगिक संदेश देते हैं। हमारे गायकों ने एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया। शतरंज के खिलाड़ियों ने डिजिटल रूप से शतरंज खेला और इसके माध्यम से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया। आखिरकार, प्रौद्योगिकी का सबसे परिवर्तनकारी प्रभाव अक्सर गरीबों के जीवन में होता है। यह तकनीक है जो नौकरशाही पदानुक्रम को ध्वस्त करती है, बिचौलियों को समाप्त करती है और कल्याणकारी उपायों को तेज करती है।
इधर कोरोना से जारी जंग में सबसे बड़ी खबर गोवा से आई है। गोवा में पिछले 17 दिनों से कोरोना का एक भी नया केस नहीं आ रहा था और जो कोरोना के पहले से मरीज थे वे सभी ठीक हो गये हैं। गोवा में एक अंतिम कोरोन मरीज का टेस्ट भी आज पॉजेटिव आया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सभी डॉक्टरों और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद कहा। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा गोवा में कोरोना का अब एक भी मामला नहीं है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। यहां के सभी पॉजिटिव केस अब नेगेटिव हैं। मैं डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत आभारी हूं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अथक और जोखिम भरा काम किया।
देश में कोरोना वायरस को लेकर डेली ब्रीफिंग में आज स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने इससे जुड़े नए तथ्य और आंकड़े सामने रखे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मरीजों की संख्या 15712 पहुंच गई है, जिसमें 2231 मरीज ठीक हुए हैं। 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस दौरान आईसीएमआर ने कहा कि अबतक तीन लाख 86 हजार टेस्ट हुए हैं। करीब आठ हजार टेस्ट निजी लैब में भी हुए हैं।
कोरोना आपदा और लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोक लगा दी गई है। गृह मंत्रालय ने मंत्री समूह की बैठक के बाद इस पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जो जहां है, वहीं रहे। राज्य सरकारें मजदूरों को उनकी क्षमता और योग्यता के हिसाब से काम दें। प्रवासी मजदूरों का समूह राज्य के अंदर ही अपने कार्य स्थल पर जाना चाहे तो उनकी स्क्रीनिंग की जाए, जिनमें बीमारी के लक्षण न हों उन्हें उनके कार्यस्थल ले जाया जाए।
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पर 15-16 अप्रैल को जारी अपनी गाइडलाइन में संशोधन भी किया है। इसमें कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी वस्तुओं की सप्लाई नहीं की जा सकेगी। इस पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यानी इन कंपनियों से फिलहाल मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर और रेडीमेड गारमेंट जैसे गैर जरूरी सामान नहीं खरीद सकेंगे। सरकार ने 4 दिन पहले जारी गाइडलाइन में ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से सभी सामानों की सप्लाई की छूट दे दी थी। गृह मंत्रालय ने राज्यों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर हालात का जायजा लिया, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के साथ बैठक की।