New Delhi : अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि तबलीगी जमात के लोग देश के गद्दार हैं। वे देश में कोरोना जैसी महामारी को फैलाने की साजिश रच रहे हैं। इससे पूरे मुल्क के मुसलमानों की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा- हम कोरोना को फैलने नहीं देंगे। कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। हिंदू और मुसलमान मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे। इकबाल अंसारी ने तबलीगी जमात के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
अंसारी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा- हम देश के प्रति वफादार हैं। जमाती घुमंतू होते हैं। जगह-जगह घूमते रहते हैं। जहां जगह मिली, वहीं सो जाते हैं। जहां खाना मिला, वहां खा लेते हैं। लेकिन, मौजूदा समय में यही जमाती कोरोना फैलने की वजह बन रहे हैं। यह बीमारी खासतौर पर जमातियों में पाई जा रही है। अंसारी ने कहा- जो सच्चा मुसलमान है वह कोरोना से लड़ना चाहता है। सरकार इन्हें जांच और इलाज के लिए बुला रही है, लेकिन यह छिप रहे हैं। इन्हें किस बात का डर है। सरकार सुविधा दे रही है। उनकी जांच और इलाज कराना चाहती है। लेकिन, ये लोग बीमारी को फैलाने की मंशा पाले हुए हैं। ये लोग मानवता के दुश्मन हैं। ऐसे जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ये जहां भी मिलें, इन्हें सजा दी जानी चाहिए।
तबलीगी जमात के लोगों को सरकार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वह भीड़ न इकट्ठा करें, फिर भी जमात के लोगों ने एज्तेमा आयोजित किया। इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की। इकबाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी है और कोरोना संक्रमण देश से जल्दी ही समाप्त होगा।