New Delhi : कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ने शनिवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2154 मामलों की पुष्टि हुई है। राज्यवार मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 328, मध्य प्रदेश से 92, गुजरात से 277, राजस्थान से 122, तेलंगाना से 43, कर्नाटक से 25, केरल से 4, आंध्र प्रदेश से 31, पश्चिम बंगाल से 32, पंजाब से 23 और उत्तर प्रदेश से 125 केस आये हैं। कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा ICMR ने शनिवार की रात 9 बजे तक का जारी किया है।
आईसीएमआर के मुताबिक – 3 लाख 54 हजार 969 व्यक्तियों के 3 लाख 72 हजार 123 सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 16,365 लोग भारत में कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। हालांकि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमितों का जो आंकड़ा शनिवार को पिछले 24 घंटे का जारी किया है उसके मुताबिक कोरोना संक्रमितों के कुल 957 नये केस आये हैं। मंत्रालय के मुताबिक, इन नये आंकड़ों के बाद कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर देश में 14,792 हो गया है, जिनमें से 12,289 का उपचार किया जा रहा है, 2015 डिस्चार्ज हो गये हैं। इधर उत्तराखंड के देहरादून में एक महिला मेडिकल ऑफिसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऑफिसर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वरैंटाइन कर दिया गया है। सेना का कहना है कि मीडिया में रिपोर्ट आई है कि लखनऊ में बड़ी संख्या में डॉक्टर उनके संपर्क में आए हैं, यह सही नहीं है। यह साफ है कि मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार लखनऊ में कोई भी मेडिकल ऑफिसर उनके संपर्क में नहीं आया है। उनके संपर्क में आने वाले किसी डॉक्टर में लक्षण नहीं दिखे हैं। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए सभी को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया है।