अमरीश पुरी निभाते रामायण में अरविंद त्रिवेदी की जगह रावण का किरदार लेकिन होनी को कुछ और था मंजूर

New Delhi : अभी चारो ओर रामायण की कहानियां। रामायण टीवी सीरियल के ही किस्से। कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच रामायण को बहुत पसंद आ रहा है। यही नहीं टीआरपी के मामले में सीरियल ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं। अब जब सीरियल को एक बार फिर टेलिकास्ट किया जा रहा है तो इसके कलाकारों की भी चर्चा तेज हो गई है। रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने लंकापति रावण का रोल प्ले किया था। इस किरदार को निभाकर उन्होंने खासी लोकप्रियता बटोरी थी लेकिन रामायण की टीम से जुड़े लोगों ने रावण के लिए अमरीश पुरी का नाम सुझाया था, मगर ऐसा नहीं हो सका। इससे पीछे एक दिलचस्प कहानी है। आइये इस बारे में जानते हैं।

रामायण सीरियल का एक दृश्य

अरविंद मूल रुप से मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 250 से भी ज्यादा गुजराती फिल्मों में काम किया है। अरविंद ने BBC के साथ एक इंटरव्यू् में बताया कि वह गुजरात में थियेटर से जुड़े थे। जब उन्हें पता चला कि रामानंद सागर सीरियल रामायण बना रहे है और किरदारों की कास्टिंग कर रहे हैं तो वह ऑडिशन देने के लिए गुजरात से मुंबई पहुंचे। दरअसल वह केवट का किरदार निभाना चाहते थे।
उन्होंने बताया कि इस सीरियल में रावण के किरदार के लिए सबकी मांग थी की दिग्गज एक्टर अमरीश पूरी को कास्ट किया जाए। मैंने केवट के किरदार के लिए ऑडिशन दिया और जब मैं जाने लगा तो मेरी बॉडी लैंग्वेज और एटिट्यूड देख कर रामानंद सागर जी ने कहा कि मुझे मेरा रावण मिल गया। रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी अमरीश पुरी वाली बात को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि मैंने और टीम ने रामानंद सागर से कहा था कि एक्टर अमरीश पूरी रावण किरदार के लिए पूरी तरह से फिट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *