शत्रु का अक्षय पर तंज-25 करोड़ दान की घोषणा ‘वल्गर’, इंडस्ट्री का रिएक्शन – सठिया गये हैं

New Delhi : वेटरन एक्टर और नेता Shatrughan Sinha ने बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar पर तंज कसते हुए कहा कि चैरिटी का अनाउंसमेंट करना ‘वल्गर’ है। चैरिटेबल कार्यों को चुपचाप किया जाना चाहिए और शोबिज़ को “शो-ऑफ-बिज” नहीं बनाया जाना चाहिए। यह बेहद अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ का दान किया। हालांकि उन्होंने अक्षय कुमार का नाम नहीं लिया लेकिन साफ है कि तंज अक्षय कुमार पर ही था क्योंकि उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ का दान किया है।

dil se thank u मूवमेंट अक्षय के साथ में सारे सेलेब्स

अब निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न के इस बयान को अनावश्यक बताया है। ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसे फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न पर कहा – लोग उम्र के साथ सठिया जाते हैं। उन्हें लोगों का साथ आकर सेलिब्रेट करना पसंद नहीं आता। हमें ऐसी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। इस समय सबसे जरूरी यह जानना है कि लोग दूसरों की मदद कर रहे हैं। लोग इससे प्रेरित और मोटीवेट होंगे। दूसरी बात यह कोई दान नहीं है, यह सहयोग है। यह डिजास्टर मैनेजमेंट है। बड़े बुजुर्ग लोग हर समय टोकते रहते हैं। ये सही नहीं है, वो सही नहीं है। हमें इन सबमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए।
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने दान की घोषणा को अशिष्टता बताया था। उन्होंने कहा था – यह सुनना बहुत ही अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। दुनिया के किसी भी हिस्से में सेलिब्रिटी चैरिटी में दी गई राशि की परवाह नहीं करते। यह निजी मामला है। मुझे डर है कि शोबिज पर अब गिरने का खतरा है। इसलिए हम इसे शो-ऑफ-बिज से रिप्लेस कर रहे हैं।

अक्षय कुमार 25 करोड़ रुपये का यह दान अपने एफडी तोड़कर दे रहे हैं ये उनकी पत्नी ट्विंकल ने बताया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड का ऐलान किया था और देशवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की थी। इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रिब्यूशन देने का ऐलान किया था और वे ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड सेलेब बने। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा था – इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आइए जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *