New Delhi : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि लॉकडाउन को अवसर के तौर पर लिया जा सकता है। उनका मानना है कि अभी बहुत तेजी से सड़कों का निर्माण कार्य किया जा सकता है। क्योंकि सड़कों पर ट्रैफिक नहीं है। और आने वाले कुछ समय में ट्रैफिक कम रहने की ही उम्मीद है। अगर सड़कें तेजी से बनने लगीं तो प्रवासी मजदूरों के काम की समस्या खत्म हो जायेंगी। उनको मजदूरी मिलने लगेगी।
इस कार्य के लिये सभी राज्यों से समन्वय की प्रक्रिया चल रही है। राज्यों से जैसे ही मंजूरी मिलेगी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने हाल ही में कहा था कि राजमार्गों पर निर्माण काम शुरू करने को लेकर राज्य सरकारों के साथ उनकी बातचीत जारी है ताकि प्रवासी मजदूरों को आसानी से काम दिया जा सके।
मंत्री ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि जिलों के कलेक्टर प्रवासी मजदूरों को काम देने का फैसला ले सकते हैं ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में तेजी लाई जा सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि काम शुरू होने की दशा में सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया जाएगा। गडकरी के मुताबिक काम शुरू होने की सूरत में कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी एहतियात बरती जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि कई जिलों के कलेक्टर ने मंजूरी दे दी और कुछ ने अभी नहीं दी है, इसलिए राज्यों के मुख्य सचिवों से बातचीत की जा रही है।
इसके पहले एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि 2.71 लाख करोड़ रुपये मूल्य की राजमार्ग परियोजनाएं केवल जमीन अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी, ठेकेदारों संग विवाद समेत अन्य कारणों से अटकी हुई हैं। 28,432 किलोमीटर लंबी 773 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का समय बढ़ता ही जा रहा है।