New Delhi : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तो कोरोना आपदा की इस घड़ी में गरीबों की मदद कर ही रहे थे। क्वारैंटाइन के लिये अपना ऑफिस तक BMC को दे दिया था। अब उनकी पत्नी गौरी ने भोजन के 95000 खाने के पैकेट बंटवाए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर तीन मई कर दी है।
लॉकडाउन के चलते देश में मौजूद गरीब और मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। सभी काम-धंधे बंद होने के चलते इन लोगों को आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ रहा है। वहीं कई लोग मजदूरों और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान इन दिनों कोरोना वायरस की मार झेल रहे मजदूरों की मदद के लिए आगे आये हैं।
गौरी खान ने मुंबई में मौजूद मजदूरों और गरीबों के लिए 95000 भोजन के पैकेट बंटवाए हैं। उन्होंने ये भोजन अपने रोटी बैंक फाउंडेशन और मीर फाउंडेशन के सहयोगी से बांटे हैं। इस बात की जानकारी गौरी खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भोजन बांटते हुए लोगों की तस्वीरें साझा की। इस तस्वीरों में आम लोग और कुछ पुलिसवाले जरूरतमंदो को खाना बांटते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर से साथ गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, ‘रोटी बैंक फाउंडेशन ने मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के गरीब समुदायों के लोगों को 95,000 मील उपलब्ध कराए हैं। यह तो एक शुरुआत भर है, अभी और भी कई ऐसे काम किए जाने हैं।’ सोशल मीडिया पर गौरी खान की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है। तमाम सोशल मीडिया यूजर और शाहरुख खान ने फैंस गौरी की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शाहरुख और गौरी खान ने बीते दिनों कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद का एलान किया था। ये दोनों आर्थिक मदद देने के साथ जरूरतमंदो को राशन तक मुहैया करवा रहे हैं। गौरी खान से पहले शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ 25,000 पीपीई किट्स दी हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्विटर पर दी है।