New Delhi : कोरोना वायरस की जद में देश का बड़ा हिस्सा आ चुका है। महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली और तमिलनाडु में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में जहां कुल 1761 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस हैं, वहीं दिल्ली में यह आंकड़ा अब बढ़कर 1069 हो गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने आज बताया कि प्रदेश में COVID-19 पॉजिटिव केस की संख्या 1075 पहुंच गई है।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 106 नये मामले सामने आने के साथ ही रविवार को कुल संख्या बढ़कर 1,075 हो गई। स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि इन 106 लोगों में से 16 ने दूसरे राज्यों की यात्रा की थी और शेष संक्रमित लोग उनके संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की बढ़कर 1,075 हो गई। राजेश ने यह भी बताया कि छह लोगों को छुट्टी दे दी गई है जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।
वैसे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 447 हो गई है। इनमें से 7 हजार 409 का इलाज चल रहा है। 764 ठीक हुए हैं। इधर, न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि देश में अब तक मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े करीब 90 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।
इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के जो केस हैं, उनमें से केवल 20% मामले ऐसे हैं, जिनमें आईसीयू सपोर्ट की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरूरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड हैं। 601 अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया – देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन अभी की कंडीशन यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है।