गंभीर ने LNJP हॉस्पिटल को 1000 PPE दान दे दिल्ली के CM केजरीवाल को करारा जवाब दिया

New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री की चुनौती को स्वीकार करते हुए दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रकेटर गौतम गंभीर ने दिखा ही दिया कि अगर दिल में चाह हो तो कुछ भी किया जा सकता है। आज पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने व्यक्तिगत रूप से LNJP हॉस्पिटल में 1000 PPE उपलब्ध कराये।


गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा – उनका एनजीओ दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 1000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट भेज रहा है। उन्होंने कहा कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाये गये शेल्टर होम में भी पूर्ण स्वच्छता बनाकर रखी जा रही है। यहां भी और अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किये जाने चाहिए। गौतम गंभीर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने हमसे 1000 पीपीई किट की मांग की थी, हम अपनी फाउंडेशन से 1000 किट LNJP अस्पताल में भेज रहे हैं। अगर उनको 1000 किट और चाहिए तो वो भी हम उनको देंगे। हम अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रहे हैं।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 51 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 720 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित लोगों में से 430 लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बुधवार रात तक शहर में संक्रमितों की संख्या 669 थी। अधिकारियों ने बताया कि 25 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया।
बता दें कि दो दिन पहले ही जब गौतम गंभीर ने ये बात कही थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मेरे द्वारा दिये गये 1 करोड़ का दान स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो सीएम केजरीवाल ने गंभीर के टवीट का जवाब देते हुए कहा था कि पैसे कि कमी नहीं है। अगर आप दिला सकते हैं तो PPE दे दीजिये। बहुत जरूरत है। और दो दिन बाद ही गंभीर ने 1000 PPE दान देकर दिखा दिया कि वे पॉलिटक्स में भी लंबी पारी खेलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *