CM योगी ने 82 हजार वेंडर, ठेला चालक, टेम्पो चालक, रेहड़ी पटरीवालों के अकाउंट में 48 करोड़ डाले

New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दैनिक मजदूरी पर काम करनेवालों और रेहड़ी पटरीवालों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दैनिक रूप से काम करने वाले चार लाख 81 हजार 755 लोगों के खाते में 48 करोड़ 17 लाख रुपये भेजे हैं। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम ने सभी के खाते पर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया।

सफाईकर्मियों की भूमिका को देखते हुए प्रयागराज में नगर निगम ने सम्मानित किया।


मुख्यमंत्री ने कहा – लॉकडाउन से लोगों का कार्य प्रभावित है इसलिए जितने भी ठेला, खुमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, कुली और अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं उनके बारे में हमने सर्वे कराकर प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई है।
यह पैसा नगर विकास के तहत कार्य करने वाले वेंडर, रिक्शा चालक, पल्लेदार और ऑटो चालकों के खाते में भेजे गए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मनरेगा के 35.40 लाख मजदूरों को राहत देने का सरकार ने फैसला किया था। इन मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए। यहां 410 कुल संक्रमितों में से 210 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। प्रयागराज में एक प्रोफेसर पर तब्लीगी जमात में जाने की जानकारी छिपाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रोफेसर और उनकी पत्नी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। राज्य के 15 जिलों में चिन्हित 104 हॉट स्पॉट को सील कर दिया गया है। आगरा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे ज्यादा 22 हॉटस्पॉट हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12 और कानपुर में 10 हैं। हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों की ड्रोन से भी निगरानी हो रही है। लखनऊ पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। लखनऊ के चिह्न्ति इलाकों का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण करने का अपना कार्यक्रम तैयार किया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदर इलाके सहित कई क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *