500 करोड का दान किया पेटीएम ने

महादान : Paytm रोजाना 75 हजार मजदूरों को कराएगा भोजन

New Delhi : पेटीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराने के लिये केवीएन फाउंडेशन से हाथ मिलाने की घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके तहत वह मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में रोजाना 75 हजार मजदूरों को भोजन कराएगी।
पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पांडेय ने कहा – इस लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों की कमाई प्रभावित हुई है। हम उनकी मदद करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य भूखे न रहें। केवीएन फाउंडेशन के साथ भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।’’केवीएन फाउंडेशन ने 27 मार्च करे बेंगलुरू में ‘फीड माय सिटी’ मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत शुरुआत में 500 ऐसे लोगों को भोजन कराया जा रहा है, जिनकी आय लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है। फाउंडेशन का लक्ष्य अगले कुछ सप्ताह में 30 लाख लोगों को भोजन कराने का है।
इससे पहले PM Narendra Modi की अपील पर Paytm के मालिक विजय शेखर ने 29 मार्च को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिये बनाये गये राहत कोष PMcare में 500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया। यही नहीं Paytm के जरिये जब भी कोई PM केयर में दान करेगा उसमें 10 रुपये Paytm अपनी तरफ से जोड़कर जमा करने का भी ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *