सीमा सुरक्षा में तैनात जवान

एलओसी पर घुसपैठियों को रोका, मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, पांच घुसपैठिये भी मार गिराये

New Delhi : उत्तर कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार से आये पाकिस्तानी घसपैठियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई। रविवार शाम को इसमें पांच सैनिक शहीद हो गये। मुठभेड़ में पांच घुसपैठिये भी मारे गये। मारे गये सभी घुसपैठिए आतंकी संगठनों से संबंधित थे।
श्रीनगर में सेना के अधिकारियों ने रविवार देर रात को बताया कि कुपवाड़ा जिले में आने वाले इस इलाके में सेना ने 3 और 4 अप्रैल की रात से घुसपैठ रोकने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था। पाकिस्तानी घुसपैठिए कुपवाड़ा के शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे और पोसवाल के गुर्जर ढोक इलाके में छिपे थे।
पाकिस्तानी घुसपैठियों ने सेना की नजरों से बचते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की थी। खराब मौसम और ऊंची पहाड़ियों के बावजूद सेना के जवान घुसपैठियों का मुकाबला करने पहुंच गये। इसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें जवानों की शहादत हुई, तो घुसपैठिए ढेर हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान मौके पर शहीद हुआ था। चार जवान घायल हुए थे, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य जवानों की मौत देर रात को हुई। शहीद जवानों में से दो-दो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से और एक जवान राजस्थान से है।
सेना के अधिकारियों ने कहा कि घायल जवानों को घटनास्थल से लाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। इस जगह भारी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते रास्ते बंद हैं और ऊंची पहाड़ियों के चलते इलाका काफी दुर्गम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *