New Delhi : दीया जलाना पब्लिक को है। अपील PM Modi ने की है। और ट्विटर पर इस बात को लेकर कांग्रेस नेता Shashi Tharoor और मुझको भी तो लिफ्ट करा दे फेम सिंगर Adnan Sami भिड़ गये हैं।
PM Narendra Modi ने दो दिन पहले कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर देशवासियों को एक वीडियो मैसेज दिया था। उन्होंने अपने मैसेज में 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था। पीएम मोदी की इस अपील पर कांग्रेस नेता शशि थरूर हमलावर हैं। उन्होंने कई ट्वीट के जरिए उनपर निशाना साधा। शशि थरूर के ट्वीट पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी ने रिएक्शन दिया है। उनके ट्वीट के बाद शशि थरूर और उनके बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है।
शशि थरूर ने पीएम मोदी की अपील के बाद यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लि. के लोड डिस्पैच सेंटर की चिट्ठी ट्वीट करते हुए लिखा – रविवार को 9 बजे रात में बिजली की मांग अप्रत्याशित कमी हो जाएगी और फिर 9.09 बजे अचानक बहुत बढ़ जाएगी। इस कारण इलेक्ट्रिकल ग्रिड क्रैश कर सकते हैं। इसलिए इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स रात 8 बजे से ही बिजली काटने और 9.09 बजे वापस देने की सोच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एक और चीज पर विचार नहीं किया।
शशि थरूर के इस ट्वीट अदनान सामी ने लिखा – इस समय जब देश को एकजुट रहने की जरूरत है तो आपका ये बयान बेहद खराब है। इस वक्त देश को एक तेज के साथ आग आने की जरूरत है. तो आप चिल करो।
अदनान सामी के इस ट्वीट पर शशि थरूर ने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा – भाई साहब, आप का संदेश हिंदुस्तानी में होता तो ज्यादा अच्छे से समझ आता. मैं भी तो यही कह रहा हूं के लोगों को अंधेरी टनल में क्यों रखना जब कि रोशनी हो सकती है। और हां बिना इलेक्ट्रिसिटी के लिफ्ट कैसे कराएंगे?
शशि थरूर के इस ट्वीट पर अदनान सामी फिर जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया – भाई साहब, मैंने आपको अंग्रेजी में इसलिए लिखा था क्योंकि आपका पहला ट्वीट अंग्रेजी भाषा में था। अब जो आपने हिंदी में लिखा है तो लिहाज़ा जवाब हिंदी में दूंगा… रोशनी आप दिल में रखिए और लिफ्ट की फिक्र ना करें – वो मौला देगा!! कोई और जुबान? दोनों के बीच ट्विटर पर सवाल जवाब जारी है और यह काफी वायरल हो रहा है।