24 घंटे में 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, इनमें 42 तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे थे

New Delhi : तबलीगी जमात के चलते उत्तर प्रदेश में Corona Virus से संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 172 संक्रमित मिल चुके हैं। गुरुवार शाम से शुक्रवार दोपहर तक 44 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें इन 44 लोगों में 42 वह लोग हैं जो दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे हैं।
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 44 नए केस मिले हैं।
34 टेस्ट किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब पॉजिटिव पाये गये हैं। KJMU के आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया- इनमें कानपुर के 6, आगरा के 8, लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12, आजमगढ़ के 4, प्रतापगढ़ का एक, हरदोई के 2 व शाहजहांपुर का एक मरीज है। इसके अलावा बाकी 10 टेस्ट राज्य की अलग-अलग लैब में हुए, इनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
एमएमजी असपताल में छह जमातियों को क्वारैंटाइन किया गया था। जमातियों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और नर्सों के सामने ही कपड़े उतार दिए। अश्लील इशारे किए जाने का भी आरोप हैं। इसके बाद वहां से हटाकर जमातियों को राज कुमार गोयल इंस्टीटयूट में क्वारैंटाइन किया गया। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र राणा ने इस बाबत एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत की थी। अब योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि, तबलीगी जमात के लोगों के इलाज में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया जाएगा।
गाजियाबाद में एमएमजी अस्पताल में जमातियों द्वारा पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ गलत व्यवहार के मामले में योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। इन पर रासुका (एनएसए) लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *