New Delhi : Corona संक्रमण से बचाव को लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन से बार-बार PPE किट की मांग करने के बाद भी जब व्यवस्था नहीं हुई तो बिहार की एक डॉक्टर ने कार के कवर से ही खुद और अपने पति के लिए किट तैयार करा लिया। स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में कार्यरत डॉ गीता रानी ने बुधवार को कार के कवर से तैयार किट पहनकर ही इमरजेंसी ड्यूटी की। इस दौरान उन्होंने एक महिला की सर्जरी भी की।
उन्होंने बताया कि बरारी के एक शौकत नाम के टेलर मास्टर को हमने मोबाइल में यू-ट्यूब से वीडियो दिखाकर अपने साइज का किट तैयार करा लिया। यह किट पूरी तरह कोरोना से बचाव में सेफ है। इसे बार-बार वॉश करने के बाद यूज किया जा सकता है। उन्होंने भारत सरकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी इमेल भेज कर कहा है कि प्रोटेक्शन किट के साथ ही सभी लोग अगर अपने-अपने घरों से एक-एक छाता लेकर बाहर निकलें तो तीन फीट की दूरी स्वत: हो जाएगी।
इससे बेहतर सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण पेश हो ही नहीं सकता है। एक छाता का डायमीटर तीन फीट होता है, ऐसे में अगर कोई छाता लेकर नहीं भी आए तो उसके सामने तेजी से उसे घुमाने से सामने वाला पीछे हट जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग हो जाएगा।