उमर बोले – तबलीगी के बहाने कोरोना का दोष मुसलमानों पर मत मढ़ो

New Delhi : तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम के बाद हजारों लोगों पर Corona का खतरा मंडरा रहा है। इंटरनेट पर ट्रोलिंग को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम Omar Abdullah ने कहा है कि Corona को फैलाने का दोष मुस्लिमों कि सिर नहीं मढ़ा जाना चाहिए। नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद कुछ लोग ऐसा कहेंगे, जैसे मुस्लिमों ने ही कोरोना को पैदा किया और पूरी दुनिया में फैला दिया।
पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (पीसीए) से बरी होने और नजरबंदी से बाहर आने के बाद उमर अब्दुल्ला ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद जमात से जुड़े हजारों लोग देशभर में फैल गए हैं। कई राज्य इन लोगों की तलाश कर रहे हैं क्योंकि जमात में शामिल हुए कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर मुस्लिमों को ट्रोल किए जाने को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सिलसेलवार कई ट्वीट्स किये हैं।


उमर अब्दुल्ला लिखते हैं – अब कुछ लोगों के लिए तबलीगी जमात सबसे आसान बहाना बन जाएगा कि वे हर जगह मौजूद मुस्लिमों को गाली दे सकें, जैसे मुस्लिमों ने ही कोरोना पैदा किया हो और पूरी दुनिया में फैला दिया हो। देश के ज्यादातर मुसलमानों ने सरकारी नियमों और सलाहों का ठीक उसी तरह पालन किया है, जैसे कि किसी और ने किया।
उमर अब्दुल्ला ने एक और ट्वीट में लिखा – वे लोग किसी भी वायरस से खतरनाक हैं, जो तबलीगी वायरस जैसे हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। उनके शरीर तो ठीक हैं लेकिन दिमाग बहुत बीमार है।
उमर अब्दुल्ला ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर भी रीट्वीट करके निशाना साधा है। शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज सिंह चौहान के साथ सैकड़ों विधायक इकट्ठा हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *