New Delhi : पाकिस्तान के PM Imran Khan ने सोमवार को एकबार फिर देशव्यापी लॉकडाउन से इनकार करते हुए कहा कि यह सफल नहीं हो पाएगा। उन्होंने इस दौरान भारत में कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर PM Narendra Modi पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपने फैसले के लिए जनता से माफी मांगनी पड़ी है। इमरान ने यह बात आज देश के नाम अपने संबोधन के दौरान कही।
इमरान ने कहा – अगर हम देश के लोगों को खाना उपलब्ध नहीं करा सकते, यह लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता। भारत को देखिए जहां लॉकडाउन लगाने के लिए आज पीएम को माफी मांगनी पड़ी है।
उल्लेखनीय है कि PM Narendra Modi ने ‘मन की बात’ में अपने संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन से लोगों को परेशानी हुई है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। हालांकि, पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी था।
उधर, इमरान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष की घोषणा की और देशवासियों से दान की अपील की। उन्होंने कहा कि COVID-19 से लड़ाई में पाकिस्तान की दो ही मजबूती है- फेथ और यूथ (विश्वास और युवा)।
इमरान ने कहा कि हर देश अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। ऑल वेदर फ्रेंड चीन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा – कोरोना से लड़ाई में जो देश सबसे अधिक सफल रहा है वह है चीन। इमरान ने कहा कि कोरोना के केंद्र वुहान में लॉकडाउन लगाने के कारण वायरस को रोका जा सकता है।