New Delhi : चीन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि वहां पर चमगादड़, बिल्ली, कुत्ते और मेंढक के मांस की बिक्री फिर शुरू हो गई है। इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट किया है और रवीना टंडन का यह ट्वीट खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है। रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में कहा है कि इंसान ने अभी तक अपने हिस्से का सबक नहीं सीखा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा – इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी. एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की ओर रुख किया है। चीन दुनिया में पशु दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है। इस तरह रवीना टंडन ने इस रिपोर्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
इधर देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित 54 वर्षीय महिला की रविवार रात 2 बजे मौत हो गई। यह राज्य में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत है। महिला दार्जीलिंग जिले के कलिमपोंग की रहने वाली थी। वह हाल ही में बेटी का इलाज करवा कर चेन्नई से लौटी थी। इसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसे नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले रविवार को 5 संक्रमितों की मौत हुई थी। मुंबई में 40 साल की महिला की जान गई थी। वह हाईपरटेंशन की मरीज भी थी। इसके अलावा राज्य के बुलढाणा में भी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत संक्रमण के चलते हुई थी। इन्हें पहले निमोनिया की शिकायत बताई गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को आई रिपोर्ट में पता चला कि वे कोरोना से संक्रमित थे।रविवार को ही अहमदाबाद में 45 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। वह पहले से डायबिटीज से पीड़ित था। वहीं गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में भी संक्रमण से 62 साल के व्यक्ति की जान चली गई। वह तंगमार्ग का रहने वाला था। डॉक्टर के मुताबिक उसे लीवर से जुड़ी बीमारी थी। इसके साथ राज्य में मरने वालों की तादाद 2 हो गई थी। वहीं, पंजाब में रविवार को कोरोनावायरस से दूसरी मौत हुई थी। अमृतसर में 62 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था।
महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 8 लोगों की जान गई। राज्य में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के चलते मौतें हुईं। शनिवार को यहां संक्रमण से 4 मौतें हुई थीं। शनिवार को केरल के कोच्चि में 69 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। यह राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला है। तेलंगाना में भी इसी दिन संक्रमण के चलते पहली मौत हुई थी।