New Delhi : Corona Virus आपदा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने PM Narendra Modi को पत्र लिखकर COVID 19 पर अपने सुझाव दिए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम कोरोना से लड़ने के लिये और उससे उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए सरकार जो कदम उठा रही है, उसमें सहयोग करने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने पत्र में लिखा – तेजी से फैलते हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के देशों को त्वरित कदम उठाने के लिए मजबूर किया. फिलहाल, भारत तीन हफ्तों के लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. मुझे आशंका है कि सरकार इसे और बढ़ा सकती है.
उन्होंने PM Modi को लिखे पत्र में कहा – हमारे लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि भारत की परिस्थितियां अलग हैं. हमें कोरोनावायरस को लेकर दूसरे देशों की रणनीति से इतर कदम उठाने होंगे. हमारे देश में दिहाड़ी आमदानी पर काम करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में एकतरफ से सारी आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं किया जा सकता है. आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह से बंद करना COVID 19 से होने वाली मौतों की संख्या को बढ़ा देगा.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बुजुर्गों को वायरस से बचाने और उन्हें अलग-थलग रखने तथा युवाओं से मजबूती के संपर्क साधने की होनी चाहिए ताकि वह बुजुर्गों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि भारत में लाखों की संख्या में बुजुर्ग गांवों में रहते हैं. पूर्णरूप से बंदी और आर्थिक गतिविधियों के रूक जाने से लाखों युवा बेरोजगार हो जाएंगे और वापस अपने गावों की ओर जाने लगेंगे. इससे उनके अपने परिवारों और गांवों में रह रहे बुजुर्ग आबादी को संक्रमित करने का खतरा बढ़ जाएगा. जिससे भारी संख्या में लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी.