सुखद आश्चर्य : फिक्स्ड डिपोजिट और म्यूचुअल फंड तोड़ दान की 25 करोड़ जुटायेंगे अक्षय कुमार

New Delhi : बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar ने 25 करोड़ का दान देने की घोषणा तो कर दी लेकिन आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि इसके लिये उन्हें अपने फिक्स डिपॉजिट जैसे कई जमा किये हुए फंड‍्स को तोड़ना होगा। इनको तोड़कर ही वे फंड‍्स का इंतजाम कर सकेंगे। उनकी पत्नी Twinkle Khanna ने इसका खुलासा करते हुए कहा – यह आदमी मुझे हमेशा गर्व महसूस करवाता है। कल अक्षय कुमार ने पीएम केयर रिलीफ में 25 करोड़ रुपये का दान दिया था। उन्होंने भी अपने ट‍्वीट में यह बात कहीं थी कि वे अपनी सेविंग्स में से 25 करोड़ का दान करेंगे।


इसको लेकर ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा – यह आदमी मुझे गर्व महसूस करवाता है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वह इसको लेकर निश्चित है, क्योंकि यह एक बड़ी रकम थी और हमें पैसे इक्ट्ठा करने की जरूरत थी। उन्होंने केवल इतना कहा- मेरे पास कुछ नहीं था, जब मैंने शुरू किया था, लेकिन जब आज में इस स्थिति में हूं तो मैं खुद को कैसे रोक लूं, उन लोगों के लिए, वो करने से जो में कर सकता हूं, जिनके पास कुछ नहीं है।
ट्विंकल खन्ना के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Covid 19 महामारी से लड़ने के लिए अक्षय कुमार से पहले बाहुबली फेम एक्टर Prabhas ने 4 करोड़, Pawan Kalyan ने 2 करोड़, Mahesh Babu ने 1 करोड़, Alu Arjun ने 25 लाख, Ram Charan ने 70 लाख और Rajnikant ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख ने और Chiranjivi ने 1 करोड़ रुपये डोनेट किये।


म्यूजिक कंपनी T-Series ने कोरोना वायरस से जारी जंग में 12 करोड़ रुपये का दान किया है। PMcare में 11 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री कोष में 1 करोड़ का दान दिया है। म्यूजिक कंपनी T-Series के मालिक भूषण कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भूषण कुमार ने ट्वीट किया – आज, हम सब एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें। मैं और टी सीरीज परिवार पीएम केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान करते हैं। हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं। जय हिंद।
इसके अलावा टी सीरीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक करोड़ की राशि दी है। भूषण कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- जरूरत की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में टी सीरीज एक करोड़ दान करता है। उम्मीद है हम इस मुश्किल वक्त से जल्द निकल जाएंगे। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।
अक्षय के इस डोनेशन के बाद ट्विटर पर ‘#सलमानशाहरुखआमिरदानकरो’ ट्रेंड कर रहा है। लोग इस हैशटैग पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक गुट इन तीनों से पैसे डोनेट करने को कह रहा है, तो वहीं दूसरा गुट इनके पक्ष में ट्वीट करता नजर आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि ये सुपरस्टार्स पहले भी कई बार मदद कर चुके हैं और इस बार भी जरूर करेंगे।
एक यूजर ने आमिर खान और दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए लिखा है – बाकी सब तो ठीक है लेकिन अब टुकड़े-टुकड़े गैंगे के सदस्य दीपिका पादुकोण और आमिर खान कहां हैं? वहीं एक अन्य ट्वीट में हम देख सकते हैं कि दीपिका के साथ कंगना, आलिया के साथ रणबीर कपूर और रणवीर सिंह पर भी निशाना साधा है।


PM Narendra Modi ने अक्षय कुमार को दान करने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा – यह महान भाव है। PM Modi ने पीएम केयर में दान देनेवाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया है। अभी पीएम केयर के शुरू हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और अकाउंट में सैकों करोड़ का दान आ गया। Paytm ने ही 500 करोड़ का दान किया।
Paytm के मालिक विजय शेखर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिये बनाये गये राहत कोष PMcare में 500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया। यही नहीं Paytm के जरिये जब भी कोई PM केयर में दान करेगा उसमें 10 रुपये Paytm अपनी तरफ से जोड़कर जमा करेगा।
यही नहीं टाटा ग्रुप ने कोरोना से संक्रमित लोगों की सहायता के लिये 1500 करोड़ रुपये का डोनेशन देने का ऐलान किया है। पहले टाटा के सर्वेसर्वा रतन टाटा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि हम कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये 500 करोड़ का सहयोग करने जा रहे हैं। इस रकम का इस्तेमाल टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज, टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट की देखरेख में होगा। इसके थेड़ी देर बाद ही टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ऐलान किया – इस 500 करोड़ के अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ने के लिये डोनेट करेगी।


टाटा सन्स के चैयरमेन रतन टाटा ने घोषणा करते हुए कहा – टाटा ग्रुप कंपनीज, टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट मिलकर देखेंगे कि यह रकम मेडिकल कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के लिए किया जाये। आज के वर्तमान दौर में मेडिकल कर्मी आगे बढ़चढ़ कर इस पूरे माहौल को संभाला जाये। यह रकम श्वसन प्रणाली, परीक्षण किट, मॉड्यूलर उपचार सुविधाओं की स्थापना, ज्ञान प्रबंधन और मेडिकल कर्मियों के प्रशिक्षण पर खर्च करेंगे।
रतन टाटा ने कहा – COVID-19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है। यह एक ऐतिहासिक लड़ाई है और हम इसका सामना मिलजुल कर करेंगे। टाटा ट्रस्ट्स और टाटा समूह की कंपनियों ने देश की जरूरतों को हमेशा पूरा किया है। इस समय किसी भी अन्य काल की तुलना में ज्यादा आर्थिक मदद की दरकार है।
उन्होंने कहा – हम तहेदिल से आभारी हैं उन मेडिकल कर्मियों, डॉक्टरों और वैसे सभी लोगों के लिये जो इस महामारी से लड़ने के लिए अपने जीवन और सुरक्षा को जोखिम में डालकर हमारी और पूरे समाज की सुरक्षा में जुटे हुए हैं।


टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने COVID-19 और संबंधित गतिविधियों के लिए 1,000 करोड़ रुपये के डोनेशन की घोषणा की। उन्होंने एक बयान में कहा – हम टाटा ट्रस्ट्स और हमारे मार्गदर्शक रतन टाटा के साथ मिलकर काम करेंगे और पूरी तरह से उनकी पहल का समर्थन करेंगे और सहयोग करेंगे। चंद्रशेखरन ने आगे कहा कि वे आवश्यक वेंटिलेटर भी लाएंगे। टाटा जल्द ही भारत में इसका निर्माण करने के लिए कमर कस रही है।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर मध्य प्रदेश में कमलनाथ को सत्ता से बेदखल करनेवाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपये का दान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *