New Delhi : Bollywood Actress कंगना रनौत ने कोरोना शुरू होने के बाद आजतक न्यूज चैनल से बात करते हुये कहा था – PM Narendra Modi वर्ल्ड के बेस्ट पीएम हैं। वह अपना बेस्ट कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन हमलोग सबकुछ मोदी पर नहीं छोड़ सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने घर पर हिमाचल प्रदेश में हैं। कंगना ने बताया – वह किताबें पढ़कर अपना समय बिता रही हैं। नवरात्र की वजह से वे उपवास भी कर रही हैं। उन्होंने कहा – सरकार पर सबकुछ नहीं छोड़ सकते हैं। पब्लिक पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है। यह बहुत बड़ी चुनौती है। हर कोई इस समय गरीबों के लिए कुछ ना कुछ कर रहा है। हर कोई इस समय दान कर रहा है।
It’s a remarkable day for us.
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2019
PM @narendramodi has given great respect to our industry.
Hear what Kangana Ranaut has to say… pic.twitter.com/Y0w6VvltV2
अब एक तरफ कंगना ने दान करने की बात कही है तो वहीं दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की है। कंगना कहती हैं- अगर ये लॉकडाउन 21 दिन तक चलता है तो देश आर्थिक नजरिए से दो साल पीछे हो जाएगा लेकिन अगर ये लॉकडाउन ज्यादा लंबा खिंचता है तो ये देश के लिए हर नजरिए से भयावह होगा। कंगना की माने तो हम इस समय भी विकासशलील देश हैं, इसलिए कोरोना की मार हमारे लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
सिर्फ यही नहीं कंगना को तो यहां तक लगता है कि कोरोना के चलते पूरी दुनिया में बॉयो वॉर शुरू हो सकती है। जहां हर कोई एक दूसरे की अर्थव्यवस्था को नीचे गिराने की कोशिश करेगा। कंगना को इस बात की चिंता है कि आज के समय में लोगों ने अपने स्वार्थ को आगे रखा है, वो उसी को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं।
#HappyBirthdayPMModi 🙏 pic.twitter.com/bmyYFkeVMs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
उन्होंने कहा- मैं खुद को इस समय एक एक्टर के तौर पर नहीं देख रही हूं। इस समय हमें निजी स्वार्थ से ऊपर उठना जरूरी है। दूसरों की तरह मेरी फिल्मों का काम भी रुक गया है। अभी नहीं पता कि सब कुछ कब ठीक होगा। इसलिए मेरी गुजारिश है कि लोग परिस्थिति की गंभीरता को समझें।