New Delhi : PM Narendra Modi ने शनिवार को कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान करने की अपील की। इसके बाद, BCCI ने 51 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की। IAS एसोसिएशन ने 21 लाख दान में देने का ऐलान किया। इससे पहले, मोदी की अपील के करीब 20 मिनट के अंदर ही अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान किए।
बायें हाथ के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कोरोना के लिये 52 लाख रुपये दान किये हैं। सुरेश रैना ने शनिवार को अपने सोशल अकाउंट पर कोरोना से संक्रमित लोगों की सहायता के लिए 52 लाख रुपये की सहायता देने की बात लिखी। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, यह ऐसी घड़ी है जब हम COVID-19 को हराने में अपनी थोड़ी सी सहायता दे सकते हैं। मैं कोरोना की इस जंग के लिए 52 लाख रूपये (31 लाख रूपये पीएम राहत कोष और 21 लाख यूपी मुख्यमंत्री राहत कोष) देने की घोषणा करता हूं। आप भी कृपया अपनी तरफ से योगदान करेंग। जय हिन्द
उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से 2 लाख रुपये ज्यादा दान किया है। राहत कोष अभी भी उनके कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दान का इंतजार कर रही है।
इधर शाहरुख़, आमिर, सलमान तो कोरोना पीड़ितों के लिये आगे नहीं आये लेकिन अक्षय कुमार ने PM Modi के अपील के बाद कोरोना के जारी संक्रमण में सहयोग के उद्देश्य से 25 करोड़ रुपये का दान किया है। अक्षय कुमार ने कहा कि यह ऐसा वक्त है जहां हर एक व्यक्ति की जिंदगी महत्वपूर्ण है। हम सबको मिलकर लड़ना है और इस महामारी को हराना है। मुझे खुशी हो रही है कि इस माहामारी से निबटने में मैं भी अपना योगदान कर पा रहा हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ डोनेट किये हैं।
यही नहीं टाटा ग्रुप ने कोरोना से संक्रमित लोगों की सहायता के लिये 1500 करोड़ रुपये का डोनेशन देने का ऐलान किया है। पहले टाटा के सर्वेसर्वा रतन टाटा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि हम कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये 500 करोड़ का सहयोग करने जा रहे हैं। इस रकम का इस्तेमाल टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज, टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट की देखरेख में होगा। इसके थेड़ी देर बाद ही टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ऐलान किया – इस 500 करोड़ के अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ने के लिये डोनेट करेगी।
टाटा सन्स के चैयरमेन रतन टाटा ने घोषणा करते हुए कहा – टाटा ग्रुप कंपनीज, टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट मिलकर देखेंगे कि यह रकम मेडिकल कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के लिए किया जाये। आज के वर्तमान दौर में मेडिकल कर्मी आगे बढ़चढ़ कर इस पूरे माहौल को संभाला जाये। यह रकम श्वसन प्रणाली, परीक्षण किट, मॉड्यूलर उपचार सुविधाओं की स्थापना, ज्ञान प्रबंधन और मेडिकल कर्मियों के प्रशिक्षण पर खर्च करेंगे।
रतन टाटा ने कहा – COVID-19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है। यह एक ऐतिहासिक लड़ाई है और हम इसका सामना मिलजुल कर करेंगे। टाटा ट्रस्ट्स और टाटा समूह की कंपनियों ने देश की जरूरतों को हमेशा पूरा किया है। इस समय किसी भी अन्य काल की तुलना में ज्यादा आर्थिक मदद की दरकार है।
उन्होंने कहा – हम तहेदिल से आभारी हैं उन मेडिकल कर्मियों, डॉक्टरों और वैसे सभी लोगों के लिये जो इस महामारी से लड़ने के लिए अपने जीवन और सुरक्षा को जोखिम में डालकर हमारी और पूरे समाज की सुरक्षा में जुटे हुए हैं।
टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने COVID-19 और संबंधित गतिविधियों के लिए 1,000 करोड़ रुपये के डोनेशन की घोषणा की। उन्होंने एक बयान में कहा – हम टाटा ट्रस्ट्स और हमारे मार्गदर्शक रतन टाटा के साथ मिलकर काम करेंगे और पूरी तरह से उनकी पहल का समर्थन करेंगे और सहयोग करेंगे। चंद्रशेखरन ने आगे कहा कि वे आवश्यक वेंटिलेटर भी लाएंगे। टाटा जल्द ही भारत में इसका निर्माण करने के लिए कमर कस रही है।