New Delhi : Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardiak Pandya दिखावे के चक्कर में लोगों की नज़र पर चढ़ गये हैं। अभी तक कोरोना आपदा में परेशान ज़रूरतमंदों के लिये तो उन्होंने फूटी कौड़ी नहीं दी लेकिन एक करोड़ की घड़ी पहन कर चमकाने लगे।
दरअसल दो दिन पहले ही हार्दिक के बड़े भाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या का जन्मदिन था। हार्दिक ने अपने टि्वटर अकाउंट से क्रुणाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए तस्वीर पोस्ट की। जब पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है, तो हार्दिक पंड्या अपनी नासमझी से प्रशंसकों के निशाने पर आ गए।
इस फ़ोटो में हार्दिक पांड्या ने 18 कैरेट येलो गोल्ड केस में “रोलेक्स डायटोना येलो गोल्ड कॉस्मोग्राफ 40” घड़ी पहनकर बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई दी थी।उनके फ़ैन्स को जैसे ही फ़ोटो में पहनी गई घड़ी और उसकी क़ीमत का पताचला सब उन्हें नसीहत देने लगे। एक फ़ैन ने कहा – घरों पर रहने की इनकी अपील दिखावा भर है, ये तो अपनी अमीरी दिखाने में लगे हैं।
इस रोलेक्स की घड़ी की कीमत है एक करोड़, एक लाख और पच्चीस हजार रुपये। लॉकडाउन के समय भी ये करीब सवा करोड़ रुपये की घड़ी घर में पहनकर बधाई दे रहे हैं। फ़ैन्स खिंचाई कर रहे हैं – सवा करोड़ रुपये की घड़ी पहन रहे हैं हार्दिक पंड्या, लेकिन अभी तक कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद को एक रुपया तक नहीं दिया है। आखिर ये कैसे देश के हीरो हैं।
इधर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से जंग में 50 लाख रुपये की सहायता की है। विश्व क्रिकेट के लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले तेंदुलकर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख तो मुख्यमंत्री राहत कोष में भी इतने ही रुपये दान किए।
कई सामाजिक संस्थाओं और चैरिटी से जुड़ें तेंदुलकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ही मदद करना चाहते थे। सचिन के अलावा इस जानलेवा महामारी के खिलाफ आगे आने वाले खिलाड़ियों में पठान बंधुओं का भी नाम प्रमुख है। इरफान और यूसुफ ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे स्थित एक एनजीओ के माध्यम से 1 लाख रुपये का योगदान दिया।