गरीबों के लिये वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने दान दिये 10 लाख, काश! क्रिकेटर भी आते आगे

New Delhi : वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है.
सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. सिंधु ने ट्वीट कर कहा – कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मैं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये दान देती हूं.
इससे पहले, दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान दिया था.
पहलवान बजरंग पुनिया अपने छह महीने की सैलरी, पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने MP LAD से 50 लाख रुपये और सानिया मिर्जा ने भोजन तथा जरूरी सामान दान देने का फैसला किया. भारत में कोरोना के अब तक 650 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

फेमस सिंगर Shawn Mendes ने Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में बाल चिकित्सा देखभाल की मदद करने के लिए 1.30 करोड़ रुपये (175,000 डॉलर) का दान दिया है. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शॉन मेंडेस (Shawn Mendes) फाउंडेशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सिककिड्स फाउंडेशन को दान दिया था. यह दान राशि टोरंटो में स्थित द हॉस्पिटल फॉर सिक चिल्ड्रेन में कोरोनो वायरस (Corona Virus) की तैयारी के मद्देनजर उपकरण और आपूर्ति की खरीद में सहायता करेगा.

मेंडेस ने कहा – शॉन मेंडेस फाउंडेशन के माध्यम से हम कोविड-19 के संकट के दौरान मदद करने के सबसे अच्छे तरीके को खोजने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा – सिककिड्स को यह दान देकर हम इस अस्पताल के रोगियों और टोरंटो के आसपास के समुदाय के लिए तत्काल स्क्रीनिंग और कोविड-19 की रोकथाम में सहायता उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं. अगले महीने हम द शॉन मेंड्स फाउंडेशन को सिककिड्स द्वारा अतिरिक्त प्रयासों के लिए दान देने का निर्देश देंगे, साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों का भी समर्थन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *