जियो शेरों : जवानों ने सब्ज़ी-राशन ख़रीदा और ज़रूरतमंदों को बस्ती में जाकर बाँटने लगे

New Delhi : पंजाब पुलिस के जवानों ने कुछ ऐसा किया है कि आप दिल से उन्हें सलाम करेंगे. उन्होंने पहले गाइडलाइन को फ़ॉलोकरते हुए सब्ज़ियाँ और राशन ख़रीदी. इसके बाद ज़रूरतमंदों की बस्ती में जाकर एक एक घर में उसे बाँटा. अब लोग कह रहे हैं कि अगरये कुछ जवान पूरी एक बस्ती की मदद कर सकते हैं। ज़रूरतमंदों का पेट भर सकते हैं तो थोड़े बहुत भी लोग आपदा के इस समय मेंसजग हो जायें और ग़रीबों की मदद करने के लिये आगे आयें तो देश में कहीं कोई गरीब भूखा पेट नहीं सोयेगा.

Punjab police in its new role…….amazing

Posted by ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਖਹਿਰਾ on Tuesday, March 24, 2020

CM Captain Amarinder Singh ने भी पंजाब पुलिस का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है. वीडियो में पुलिस के कुछ जवान सड़क किनारे दुकान लगाए एक दुकानदार से सब्जी खरीदते हुए और उन्हें जरूरतमंद लोगों में बांटतेनजर रहे हैं. पंजाब पुलिस के जवानों का यह वीडियो  ऐसे समय सामने आया है जब PM Narendra Modi ने मंगलवार कोCoronavirus के खतरे को देखते हुए अगले 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की

CM Amrinder Singh ने जो वीडियो शेयर किया है, जिसमें मास्क से मुंह कवर किए हुए दो पुलिस अधिकारी दुकानदार से सारीसब्जियां खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. सब्जी के लिए पैसे देने से पहले उन्होंने वेंडर के हाथ में सैनेटाइजर डाला है. यही नहींकोरोनावायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने अपने हाथ पर भी सैनेटाइजर छिड़का. इसके बाद सब्जियों को जीप में लोडकिया और शहर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों ये सब्जियां वितरित कीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहाबहुत बढ़िया! पंजाब पुलिस. ट्विटर यूजर्स भी इस वीडियो से प्रभावित हुएऔर पुलिस जवानों के इस काम के लिए उन्हें सैल्यूट कहाएक दूसरा वीडियो भी है जिसमें जवान घर घर जाकर राशन दे रहे हैं. इनकोदेखने के बाद आपका भी मन करेगा उन्हें सेल्यूट करने का.

इस बीच, पंजाब में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू कर्फ्यू में बुधवार को थोड़ी ढील दी गई, ताकि लोग जरूरी सामान खरीदसकें. अधिकारियों ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में दूध सब्जी, फल खरीदने के लिये सुबह छह बजे से नौ बजे तक और फिर किरानेका सामान और दवाएं खरीदने के लिये सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *