New Delhi : Corona Virus के संक्रमण के अब तक भारत में 430 मामले सामने आ चुके है। 7 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र मेंस्थिति भयानक होती जा रही है। वहाँ स्थानीय लोगों में संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए।इनमें 14 मुंबई और 1 पुणे में मिला है। अब यहां कुल केस 89 हो गए हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक हुए फिलीपींस के एक 68 वर्षीयनागरिक की किडनी फेल होने से मौत हो गई। इससे पहले जांच में यह व्यक्ति निगेटिव पाया गया था। उसे रविवार को कस्तूरबाअस्पताल से एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। PM Narendra Modi ने सोमवार को एक बारफिर लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है।
लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
इधर राज्यों को लॉकढाउन का सख़्ती से पालन करने और ज़रूरत पड़ने पर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है। संक्रमण केखतरे की वजह से 22 राज्यों के 75 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं। इसके बावजूद कई शहरों में लोग रविवार देर रात और सोमवारसुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए।
इसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की दोबारा अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा– लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों कागंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। इससे पहले रविवार को भीउन्होंने लॉकडाउन किए गए शहरों के लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा था।
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, रविवार को सबसे ज्यादा 81 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, यहएक दिन में सर्वाधिक है। इससे पहले शनिवार को 79 नए मामले सामने आए थे। कोरोना संक्रमण देश के 23 राज्यों में पहुंच चुका है।सबसे ज्यादा 89 मामले महाराष्ट्र और उसके बाद केरल में 67 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के 90% मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, सिर्फ 7% मामलों में रिकवरी हुई है। देश धीरे–धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है।