UP में कल तक जनता कर्फ़्यू : भोपाल-पटना समेत 75 जिलों में लॉकडाउन

New Delhi : Corona Virus के संक्रमण को रोकने के लिये Uttar Pradesh में कल भी जनता कर्फ़्यू प्रभावी रहेगा. केंद्र सरकार नेदेश भर में मेट्रो सेवाओं को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, नोएडा मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो बंद हो गया है. दिल्ली मेट्रो 31 मार्च अब कोई सेवा नहीं देगी. इस बारे में सभी राज्यों के मुख्यसचिव को भी सूचना दे दी गई है. इसके अलावा देश के 75 ज़िलों को लॉकडाउन कर दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए मेट्रो की सेवाएं 31 मार्चतक बंद की जाती है. हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की आंतरिक ऑपरेशनल मेंटेनेंस जारी रहेगा. इसके अलावा मेट्रो परिसर कीसुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे रहेगी.

राज्यों को केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए. ये 75 वो जिले हैं जहां कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, अथवा जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों का परिचालन भी रोकने का फैसला लिया गया है. ये फैसला एक उच्च स्तरीयबैठक में लिया गया. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मौजूद थे. राज्य सरकारइस बारे में आदेश जारी करेगी. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, दवा दुकानें चलती रहेंगी. लॉक डाउन कीसूची में राज्य सरकारें अपनी ओर से भी नए जिले भी शामिल कर सकती हैं.

इधर उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. राज्य में सभी परिवहन सेवाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में मेडिकल सेवाओं लिए कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सीएम ने कहा है कि इसबीच अगर किसी ने भी कालाबाजारी करने की कोशिश की तो उसे जेल भेजा जाएगा.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से ही शासकीय काम करने के आदेश दिएगए हैं. भोपाल में एक आज कोरोना का पहला मरीज मिला है. ये शख्स ब्रिटेन से लौटा है. एमपी में अबतक कोरोना के 5 मरीज पाए गएहैं.

राजस्थान और पंजाब ने भी अपने यहां लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. पंजाब मेंसब्जियों की सप्लाई करने वाले वाहन चलते रहेंगे, सब्जियां बेचने वाली दुकानें भी खुली रहेंगी. दूध की सप्लाई करने वाले वाहन, दूधबेचने वाली दुकानें भी जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *