New Delhi : Corona Virus को लेकर उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर आई है। मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेंकोरोना वायरस के 23 पॉजिटिव में से 9 लोग निगेटिव हो गए हैं। इन सभी को आइसोलेट किया गया था और इनकी रिपोर्ट निगेटिव आगई है।
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोगों से कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भयभीत नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहाकि हमारे पास जरूरी चीजों और दवाइयों को पर्याप्त स्टॉक है. इसलिए सामान खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ नहीं लगाएं और सामानकी जमाखोरी न करें. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के 20.37 लाख श्रमिकों सभी कोअपनी रोजाना की जरूरतें पूरी करने के लिए 1000 रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य में कुल 23 लोग कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से नौ लोग इसकेसंक्रमण से उबर गए हैं, शेष 14 की हालत में भी काफी सुधार है। हमारे पास राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं। हम धीरे–धीरे इसकी संख्या भी बढ़ा रहे हैं। सरकार काफी प्रयास कर रही है। इससे निपटने के लिए सरकार हर कदम पर जनता के साथ है।उन्होंने बताया कि खतरे को देखते हुए मॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा है।
Chief Minister Yogi Adityanath: Rs 1000 each will be given 15 lakh daily wage labourers and 20.37 lakh construction workers to help them meet their daily needs https://t.co/CRxZkoaHEt
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2020
इधर Corona Virus का संक्रमण देश में गंभीर होता जा रहा है। शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा 50 पॉजिटिव पाए गए। राष्ट्रपतिRamnath Kovind का भी आज कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। दरअसल, उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानीकी थी, जिसमें कोरोना संदिग्ध BJP MP Dushyant Singh भी शामिल हुए थे। इससे पहले दुष्यंत सिंगर Kanika Kapur की पार्टी मेंशामिल हुए थे, जो पॉजिटिव पाई गई हैं। राष्ट्रपति ने अपने सभी नियमित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
इधर इटली में कोरोना के हालात बद से बदतर हो गया हैं। वहाँ एकदिन में 627 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक इटली में कोरोना से4032 लोगों की मौत हो गई है। हालात बेहद डरावने हैं। दूसरी ओर भारत में पॉजेटिव केसेज की संख्या 258 हो गई है।
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम परिवार के साथ दुबई में हैं। ऐसे में उन्होंने फिलहाल वहीं रुकने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सोनू और उनकी फैमिली ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने सेपहले वे भारत नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वे अथॉरिटी को और मुश्किल में नहीं डालना चाहते। सोनू ने यह भी कहा कि वे रविवार कोजनता कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन कॉन्सर्ट करेंगे। सोनू का बेटा निवान दुबई में पढ़ता है, जहां सारे स्कूल बंद हैं।
शुक्रवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 50 मामले सामने आए। इनमें 12 संक्रमण केरल में पाए गए हैं। मध्यप्रदेश में भी यह प्रवेश करगया है। यहां जबलपुर में चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से तीन दुबई और एक जर्मन से लौटा था।
Rajasthan में शुक्रवार को आठ केस मिले। इनमें भीलवाड़ा के छह और जयपुर के दो मरीज हैं। भीलवाड़ा में संक्रमित होने वाले छहलोगों में से तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर हैं। मोहाली में ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया। राज्य में संक्रमितों कीसंख्या चार हुई। महाराष्ट्र के चार शहरों– मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ को लॉकडाउन कर दिया गया है। गोवा और महाराष्ट्रके बीच यात्री वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।