शनिवार रात 12 से रविवार रात 10 तक पैसेंजर-लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी, सुबह 4 बजे से एक्सप्रेस भी बंद रहेंगी

New Delhi : रविवार 22 मार्च के जनता कर्फ़्यू की वजह से शनिवार की रात 12 बजे से अगली रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेनेंनहीं चलेगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी सुबह 4 बजे रोक दी जाएंगी। लोकल ट्रेन सेवाओं को घटाकर न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा।जनता कर्फ्यू के दौरान कुल 2400 यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें 1300 मेल एक्सप्रेस गाड़ियां, पैसेंजर ट्रेनें और बड़ी संख्या में उपनगरीयट्रेनें शामिल हैं। Corona Virus के मद्देनजर, गैर जरूरी यात्रा टालने के लिए रेलवे पहले ही 245 यात्री गाड़ियां रद्द कर चुका है।

देश में कोरोनायरस के बढ़ते मामलों और गंभीर होते हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की। उन्होंने अपील की कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकले।शाम 5 बजे अपनेअपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एकदूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़नेके लिए एकजुटता दिखाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखने की बात पर जोर देते हुए कहा था कि हर देशवासी अगले कुछ हफ्तों तक बहुतजरूरी होने पर बाहर जाने से बचे। 60 से 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग घर में ही रहें। उन्होंने एनसीसी, खेल संगठन औरसामाजिकसांस्कृतिक संगठनों से भी इसके लिए जागरुकता लाने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *