New Delhi : PM Narendra Modi ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि आप मुझे अपना कुछ हफ़्तों का बहुमूल्यसमय दे दीजिये. अभी तक साइंस इसका इलाज और टीका नहीं खोज सका है. इसलिये कोरोना संकट से निपटने में नागरिकों की मुख्यभूमिका है.
पूरे विश्व में कोरोना को लेकर हंगामा है। ऐसे में यह सोचना कि भारत में कुछ नहीं होगा, यह सोच ग़लत है. इससे लड़ने के लिये संकल्पऔर संयम बेहद जरूरी है. सोशल डिस्ट्नशिंग आवश्यक और कारगर भी, घर से मत निकलिये
PM Modi ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ़्यू लगाने की अपील की. सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक घरों से न निकलें. सभीसंस्थानों, NGO, समाजसेवियों से मदद की अपील की.
“कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना।”
बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपके निर्णात्मक विचारो और फ़ैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में ना केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख़्त ज़रूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएँगे।🙏🇮🇳— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 19, 2020
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निश्चिंत होने की सोच ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, सभी केंद्र व राज्य सरकारों के दिशा–निर्देशों कापालन करें .संकल्प लें कि हम खुद संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी बचाएंगे .ऐसे समय में एक ही मंत्र काम करता है। हम स्वस्थतो जग स्वस्थ. हमारा संकल्प और संयम इस वैश्विक बीमारी से बचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है.
PM Modi के राष्ट्र संबोधन के बाद सभी एक सुर में प्रधानमंत्री का गुणगान करते दिखे. क्या दुश्मन, क्या दोस्त. ट्विटर और दूसरे सोशलमीडिया प्लैटफ़ॉर्म मोदीमय हो गया है. क्या अभिनेता, क्या नेता और क्या पत्रकार सभी मोदी के रंग में रंग गये हैं रविवार की जनताकर्फ़्यू को लेकर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कोरोना वायरस की स्थिति पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी ने बीते मंगलवार को संसद भवन मेंभारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में सांसदों को कोरोना वायरस के मसले पर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा किजिन राज्यों में हम विपक्ष में हैं, वहां पर 15 अप्रैल तक कोई आंदोलन न करें. अगर जरूरी हो तो ज्ञापन ही दें. पीएम मोदी ने मीडिया कीतारीफ भी की और कहा कि मीडिया के बड़े तबके ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई है.
I wish the Prime Minister had permitted the private hospital infrastructure to combat the #coronavirus as well. It is bizarre that they are being excluded in this challenging battle.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) March 19, 2020
वहीं कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी ट्विटर पर यूजर्स केट्वीट को रिट्वीट कर लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए भी अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने कोविड-19 को लेकर कई ट्वीट किए हैं. पीएम ने ट्विटर पर लिखा कि कई लोग डॉक्टरों की तारीफ कररहे हैं, जो उनका मनोबल बनाने का काम करेगा. कोरोना से लड़ाई लड़ने में डॉक्टर, नर्स, एयरपोर्ट स्टाफ समेत कई लोग जी तोड़ कामकर रहे हैं.
कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री लोगों से गैर–जरूरी यात्राओं को टालने और विदेश ना जाने की अपील कर चुके हैं. पीएम मोदी काकहना है कि गैर–जरूरी यात्रा करना और लोगों के संपर्क में आने से बचा जाए तो बेहतर होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्विटर परकहा है कि वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.
अच्छी अपील है जनता कर्फ्यू की। पढ़े-लिखे लोग तो कई दिन से ये सलाह दे रहे थे, लेकिन शायद अब समझ आ जाये देशवासियों को। 🙏 #IndiaFightsCorona
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) March 19, 2020
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर बीते रविवार सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरानउन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथलड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सार्क देशों को सावधानी बरतनी होगी.
इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं. हमें नहीं पता है कि इस महामारी का स्वरूप क्या होगा. हमएक साथ आकर इससे निपट सकते हैं. रणनीति के लिए हमें तैयार रहना होगा. भारत कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1 करोड़ डॉलरदेने के लिए तैयार है.
I liked the appeal from @narendramodi requesting the whole country to rise to the occasion. It is up to us to fight this together. Let us do all the simple things & ensure that the people who depend on us for their income are protected. Let us not be silly about large gatherings
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 19, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 175 से ज्यादा पहुंच गई है. वहीं अब तक 4 लोगों की भारत में कोरोनावायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं दुनिया में 9 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.
I pledge and let all of us pledge to follow Janta Curfew this Sunday from 7 am to 9pm so that we strengthen India’s fight against the Corona Virus. This will bring us together and we will stand strong as a nation in this critical time.
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) March 19, 2020