New Delhi : Rajasthan के झुंझुनू में एक दंपति और उनकी दो साल की बेटी की Corona Virus को लेकर की गई टेस्ट की रिपोर्टपॉजिटिव आई है. Gahlot सरकार ने एहतियात बरतते हुए उनके घर के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया है.
Corona Virus की चपेट में आया यह परिवार बीते 8 मार्च को इटली से लौटा था. वहां से लौटते ही सरकार ने उनकी जांच के लिएसैंपल लिए और टेस्ट के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा – परिवार को इलाज के लिए जयपुर लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी लोगपरिवार के संपर्क में आये थे, उन सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने हाल ही में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग मेंउन्होंने वायरस को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को सभी तरह के एहतियात बरतने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों मेंपैरेंट्स–टीचर्स मीटिंग और प्रवेश प्रक्रिया पर 31 मार्च तक रोक के आदेश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वहलाउडस्पीकर के जरिए लोगों को धार्मिक जगहों या पब्लिक प्लेस पर जमा न होने की अपील करें. उन्होंने राज्य की सभी प्राइवेट औरसरकारी लाइब्रेरीज़ को भी बंद करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जयपुर के अलावा अजमेर, कोटा, भरतपुर और झुंझुनू में भी टेस्ट कराए जाने की सुविधा उपलब्ध की जाए.