New Delhi : Corona Virus के कारण संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच PM Narendra Modi गुरुवार 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान PM Modi Corona Virus के कारण बने हालात और इससे निपटने केलिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं.
पीएम मोदी का यह संबोधन गुरुवार की रात 8 बजे होगा. इधर नोएडा में चार मरीज़ों के सामने आने के बाद यहाँ धारा 144 लागू कर दीगई है.
पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. पीएम मोदी ने बैठक में कोरोनावायरस से निपटने के लिए तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इसमें जांच की सुविधा का विस्तार भी शामिल है.
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को और चाक–चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों कीसक्रिय सहभागिता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदम को लेकर विचार करने का भी आग्रहकिया.पीएम मोदी ने राज्य सरकारों, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ ही उड्डयन क्षेत्र, म्यूनिसिपलस्टाफ समेत उन सभी का धन्यवाद किया, जो कोरोना का मुकाबला करने में जुटे हैं.