हेमा मालिनी को जब हॉस्पिटल में भर्ती होना था तो एक-दो कमरे नहीं पूरा हॉस्पिटल ही बुक करा लिया धर्मेंद्र ने

New Delhi : वेटरन बालीवुड एक्टर Dharmendra अपनी पत्नी Hema Malini पर कितना जान छिड़कते रहे हैं, इसका खुलासा खुदहेमा मालिनी ने टेलीविजन के चर्चित The Kapil Sharma Show पर किया। Dreamgirl Hema Malini  ने बातचीत के दौरान बतायाकि कैसे धर्मेंद्र ने दोनों बेटियों का जन्म होने के मौके पर पूरा का पूरा अस्पताल बुक करा लिया था और वो इसलिए कि लोग हेमामालिनी को परेशान कर सकें। इस शो में Hema Malini अपनी बेटी Esha Deol के साथ पहुंची और उन्होंने भी अपने पापा को लेकरकई दिलचस्प खुलासे किए।

The Kapil Sharna show में इस वीकेंड हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपनी बेटी एशा देओल के साथ नजर आएंगी। एशाअपनी किताब अम्मा मिया के बारे में बात करने पहुंचीं और उन्होंने इस किताब के बारे में बातें करने के अलावा कई दिलचस्प किस्से भीसुनाए। कपिल ने जब एशा से पूछा कि क्या उनकी सहेली, जिसकी आवाज उनसे मिलती जुलती है, ने उनकी गैरहाजिरी में उनके पति सेबात की।

 

इस पर एशा ने कहाहां, यह सच है, लेकिन यह पहले हुआ करता था, जब मैं उन्हें डेट कर रही थी क्योंकि मुझमें फोन पर दो मिनट सेज्यादा बात करने का ज्यादा धैर्य नहीं था।

एशा बताती हैंउन दिनों  जब मेरे मातापिता फिल्मों के लिए शूटिंग करते थे, तो संचार का केवल एक ही माध्यम थाटेलीफोन। एकबार जब मैं पापा के साथ एक लंबी बात कर रही थी, तभी अचानक उन्होंने मेरी मां को खर्राटे लेते हुए सुना। यह बताते हुए वो हंस पड़ीं।फिर हेमाजी ने इसके बारे में समझाते हुए कहाउस दौरान मैं पूरी रात लगातार शूटिंग कर रही थी और इस कारण मैं बहुत थक गई थीऔर धरमजी से बात करते हुए सो गई थी। प्यार भरी बातें सिर्फ एक समय तक ही अच्छी लगती हैं और फिर आप ऊब महसूस करनेलगते हैं।

कपिल ने इस दिग्गज अभिनेत्री से यह भी जानना चाहा कि क्या धरमजी ने अपनी बेटी की डिलीवरी के दौरान पूरा अस्पताल बुक करलिया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह सच है, एशा और अहाना की डिलीवरी के दौरान, उन्होंने मेरे नाम पर पूरे अस्पताल को बुककिया था ताकि मेरे फैंस मुझे परेशान कर सकें।

हेमा मालिनी ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें उनकी मां किचन में नहीं आने देती थीं क्योंकि उनकी मां चाहती थीं कि वह अपने डांसिंगकरियर पर ध्यान दें। लेकिन, बाद में जब एशा और अहाना का जन्म हुआ और दोनों ने शिकायत करना शुरू कर दिया कि वो अपनी मांके हाथ से पकाया हुआ खाना ही खाना चाहते थे तो उन्होंने खाना बनाना सीखने का फैसला किया और पहली चीज जो उन्होंने सीखी, वोथी ब्रेड पोहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *