मुम्बई राजधानी, कोलकाता-मुम्बई दूरंतो समेत 85 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंस्ल, रेलवे ने कहा – पैसेंजर हैं ही नहीं

New Delhi : Corona के संक्रमण को रोकने के लिये स्कूल, कॉलेज, स्मारकों और इमारतों समेत भीड़भाड़ वाली सभी जगहों परप्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी कड़ी में अब ट्रेनें भी कैंसिल की जा रही हैंअलगअलग रेलवे जोनों द्वारा रेलगााड़ियों के कैंसिल करनेकी जानकारी सामने रही है, इनमें मेल से लेकर राजधानी तक शामिल हैं. अब तक कुल 85 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. हालांकिरेलवे का कहना है कि लोगों की कम संख्या की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

मुंबई को नई दिल्ली से जोड़ने वाली दोनों दिशाओं की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)- निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस20, 23, 27 और 30 मार्च को और वापसी दिशा में 21, 24, 26 और 31 मार्च को रद्द रहेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- निजामाबाद एक्सप्रेस दोनों तरफ की 21 मार्च से 29 मार्च तक रद्द रहेगी.

कोलकाता को मुंबई से जोड़ने वाली हावड़ामुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच दोनों तरफ से रद्द रहेगी. एलटीटीमनमाडएक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च, मुंबईपुणे प्रगति एक्सप्रेस को दोनों तरफ से 18 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है औरमुंबईपुणे डेक्कन एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च तक के लिए दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया है. एलटीटीअजनी एक्सप्रेस 20 मार्च से30 मार्च तक दोनों तरफ से नहीं चलेगी। इसी तरह मुंबईनागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 22 मार्च से एक अप्रैल तक दोनों तरफ से रद्द है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *