New Delhi : आख़िरकार पाकिस्तान के PM Imran Khan बतौर भिखारी ट्विटर पर ट्रेंड कर गये। उन्होंने आज दोपहर एकVideo शेयर किया, जिसमें वो Corona Virus के नाम पर विकसित देशों से आर्थिक मदद माँग रहे हैं। पाकिस्तान में पिछले दोदिनों में Corona Positive की संख्या 34 से बढ़कर 236 हो गई है।
ख़ास बात यह है कि दो दिन पहले ही जब PM Narendra Modi ने Corona से मिलकर लड़ने के लिए सार्क देशों के राष्ट्रप्रमुखों नेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी तब पाकिस्तान के PM Imran Khan ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। और इसमें चर्चा के लिए स्वास्थ्य मंत्रीडॉ. जफर मिर्जा को भेजा। डॉ. मिर्जा ने भी कोरोना जैसी महामारी को छोड़ यहां भी जम्मू–कश्मीर का मुद्दा उठाया। अब Corona के बढ़तेही PM इमरान खान ने ट्विटर पर उनका वीडियो इंटरव्यू शेयर किया है। इसमें वह कोरोना से लड़ने के लिए दुनिया से मदद मांगते दिखे।मगर, इमरान का यह वीडियो ट्विटर पर #Bhikhari नाम से ट्रेंड करने लगा। वहीं, इमरान खान को यूजर्स सार्क की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मेंकी गई घटिया हरकत याद दिला रहे हैं।
Prime Minister @ImranKhanPTI expresses his concern over poverty and hunger as a consequence of the Corona Pandemic. Moreover, he urges the world community to think of some sort of debt-off for vulnerable countries.pic.twitter.com/FG6ZDT5h99
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) March 17, 2020
इमरान ने कहा, ”कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं। यह चिंता की बात है। यह हालात केवलपाकिस्तान की नहीं है बल्कि भारत, साउथ एशिया के अन्य देश और अफ्रीकन देशों की भी है। हमारे पास इससे लड़ने की क्षमता नहीं है।पर्याप्त संसाधन नहीं है। आर्थिक सुस्ती के चलते मेरी चिंता भूखमरी और गरीबी को लेकर भी है। इसके चलते यह भी काफी बढ़जाएगी। वैश्विक समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान जैसे देशों की मदद करनी चाहिए। हमारे कर्ज में छूट मिल जाए तोहम कम से कम इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए कुछ कर सकते हैं। मैं ईरान को लेकर भी चिंतित हूं क्योंकि, अब कोरोनाके सबसे ज्यादा मामले वहां से सामने आ रहे हैं। दुनिया को ऐसे देशों की मदद करनी चाहिए जो खुद इससे लड़ने में सक्षम नहीं हैं।”
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। 15 मार्च को पाकिस्तान में केवल 34 संक्रमित थे लेकिन, 17 मार्चतक यह आंकड़ा 236 पहुंच गया। इसके उलट सरकार के इंतजाम काफी कमजोर हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने सरकार की पोल खोल दी है। तौसिफ हैदर नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह पाकिस्तान केक्वारैंटाइन कैंप की हालत दिखा रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्वारैंटाइन कैंप में एक साथ 200 से ज्यादा लोगों को रखा गयाहै। लोग बेड से लेकर जमीन तक पर सोने को मजबूर हैं। न तो मास्क की सुविधा है और न ही डॉक्टर दिख रहे हैं। लोगों ने सरकार परयह भी आरोप लगाया कि क्योंकि, वह शिया समुदाय से हैं इसलिए सरकार उन्हें मरने के लिए छोड़ रही है।