New Delhi : जम्मू–कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने 4 आ’तंकि’यों को मा’’र गिराया। सभी वटरीग्राम गांव केएक घर के बाथरूम में छुपे हुये थे। वे यहां बाथरूम में गड्ढा खोदकर छिपे थे। सुरक्षाबलों के पहुंचने पर आ’तंकि’यों ने फा’य’रिंग शुरूकर दी। जवानों ने बाथरूम में घुसकर ही आ’तंकि’यों को 72 हूरों के पास भेज दिया। सभी आ’तं’की लश्कर–ए–तैयबा के थे। इनकीपहचान, मुजफ्फर अहमद, उमर अमीन भट्ट, साजाद अहमद भट्ट और गुलजार अहमद भट्ट के रूप में हुई है। उनके पास से हथि’’यारऔर गोलाबा’’’रूद बरामद किया गया है।
जम्मू–कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि वत्रिगाम और अनंतनाग इलाके मेंसुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों के साथ आ’तंकि’यों की मुठभेड़ में चार मा’’रे गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर केदियालगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठ’’भेड में चार आ’तंकि’यों को मा’र गिरा’या।
In an encounter with Police, security forces at #Watrigam #Anantnag four terrorists killed.More details being collected.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) March 15, 2020
सोपोर में रविवार को जैश–ए–मोहम्मद के एक आतं’’क’वादी को गिर’फ’तार किया गया। उसके पास से पिस्त’’ौल मैगजीन औरबु’ले’ट जब्त की गईं। जैश आ’तं’की बारामूला की चिश्ती कॉलोनी का रहने वाला दानिश अहमद काकरू है। पुलिस अधिकारियों केमुताबिक, इसे पकड़ने के लिए सेना के 52 राष्ट्रीय बटालियन, सीआरपीएफ और स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त अभियान चलाया था।
अनंतनाग में मु’ठ’भे’ड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में किसी अन्य आ’तं’की की मौजूदगी जांचने के लिए सर्च ऑपरेशन किया। हमले मेंकिसी भी जवान के जख्मी होने की सूचना नहीं है। यह कश्मीर में आ’तंकि’यों के साथ सुरक्षाबलों की हाल के दिनों में 8वीं मु’ठ’भे’डहै।
8 मार्च को भी शोपियां के सीतापोरा इलाके में जवानों ने दो आ’तंकि’यों की हम’ले की कोशिश नाकाम कर दी थी। अवंतीपोरा पुलिसने आ’तं’की संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की मदद करने वाले 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। ये तीनों आ’तंकि’यों को शरण देनेऔर ज़रूरी सामान मुहैया करवाने में मदद करते थे।